मुजफ्फरनगर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान की मुसीबत कम होती नहीं दिख रही है। मंसूरपुर के मंदिर की जमीन विवाद में सुर्खियों में आये बालियान पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर व धर्मशाला प्रबंध समिति के महामंत्री सम्राट सिंह ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने नसीहत दी कि डा. बालियान इस विवाद से दूर ही रहें। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रबंध समिति के महामंत्री सम्राट सिंह ने मीडिया सेन्टर पर पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया इस पूरे खानूपुर मंदिर प्रकरण में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान को कटघरे में खड़ा किया है।
हरेंद्र मलिक की संजीव बालियान के बारे में भविष्यवाणी हो रही सच, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल !
उनका कहना है कि इस पूरे प्रकरण का वें न्याय सम्मत हल चाहते है, जिसका वाद न्यायालय सिविल कोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन कोर्ट का अंतिम निर्णय आने से पहले ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री इस मुद्दे को लेकर अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए है। पिछले दिनों उन्होने थाने पहुंचकर जबरदस्त हंगामा किया था और थानाध्यक्ष के साथ अभद्र व्यवहार किया था। सम्राट सिंह ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों पर रिश्वत का आरोप लगाने वाले दयानंद शर्मा, शिवकुमार धनगर व अक्षय कुमार के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जानी चाहिए। आरोप हैं कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने नियम के विरूद्ध जाकर जो कार्य किया है उससे हमारे क्षेत्र व गांव की बदनामगी हुई हैं।
आरोप हैं कि पूर्व में गांव खानूपुर में बैठक कर डीएम व एसडीएम आदि पर रिश्वत का आरोप लगाने वाले दयानन्द शर्मा व शिवकुमार धनगर, अक्षय कुमार आदि के आरोपो में दम है तो डीएम व एसडीएम खतौली के खिलाफ विधिवत कार्यवाही होनी चाहिए। वहीं उन्होनें अन्यथा की दृष्टि में आरोप लगाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर उनको कडी सजा दिलवाये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि वे इस पूरे प्रकरण का शांतिपूर्वक समाधान चाहते है। इसीलिए गांव में प्रस्तावित पंचायत को तत्काल ही निरस्त किया जाना जरूरी है, ताकि माहौल खराब न हो।