शाहजहांपुर। खुटार थाना क्षेत्र के रौतापुर कलां गांव में घर के अंदर सो रहे एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह परिजनों को घटना की जानकरी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।
शुकतीर्थ में लगाई थी जूस की दुकान, यशवीर महाराज ने देखा ‘आधारकार्ड’ तो निकला मुस्लिम, करा दी बंद !
खुटार थाना क्षेत्र के गांव रौतापुर कलां निवासी रामसेवक मिश्रा (65) अपने पुत्र आलोक व पुत्रवधु के साथ रहते हैं। गुरुवार की रात खाना खाने के बाद रामसेवक कमरे में सोने चले गए। आलोक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दूसरे कमरे में सोने चला गया। रात को किसी अज्ञात व्यक्ति नेघर मे घुसकर रामसेवक का सर कुचलकर हत्या कर दी और फरार हो गया। शुक्रवार सुबह जब पुत्रवधू ससुर रामसेवक के कमरे में पहुंची तो रामसेवक का खून से लथपथ शव देख चीख पड़ी। चीख पुकार सुनकर अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पुलिस को दी गई। एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी, खुटार पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। एसपी ग्रामीण ने घर के अन्य सदस्यों व ग्रामीणों से पूछताछ की।फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए।
कानपुर में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के खिलाफ दर्ज हुआ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा
एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि बुजुर्ग की सर पर वार कर हत्या कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राथिमिकी दर्ज की जा रही है और पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।