Friday, May 16, 2025

अलीगढ़ में 22 वर्षीय दलित युवक की हत्या के विरोध में मुज़फ़्फ़रनगर अखिल भारतीय परिसंघ ने उठाई इंसाफ की मांग

 

मुज़फ़्फ़रनगर। जनपद के कचहरी परिसर में स्तिथ जिलाधिकारी कार्यलय पर अखिल भारतीय परिसंघ उत्तर प्रदेश पश्चिम के बैनर तले संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। और मांग की कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दबंगों के द्वारा जिस तरीके से 22 वर्षीय दलित युवक गौरव जाटव की हत्या की गई है यह घोर निंदनीय है। इस हत्याकांड में जो भी आरोपी संलिप्त है उन सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

 

31 मार्च को 22 वर्षीय युवक गौरव जाटव का अपहरण कर लिया गया था। जिसकी गौरव जाटव के पिता ने 1 जून 2024 को नाम जद रिपोर्ट थाने पर लिखवाई गई थी,3 जून 2024 को गौरव जाटव का शव नहर से बरामद हुआ था जिससे पता चला कि गौरव की आंख फोड़कर जीभ काट कर रीड की हड्डी तोड़कर हत्या बड़े ही निर्मम तरीके से की गई है। कुछ दिन पहले गौरव जाटव का दबंगो से मोटरसाइकिल टकराने को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें दबंगों ने 8 दिन में गौरव की हत्या करने की धमकी दी थी। गौरव की हत्या के 20 दिन बीत जाने के पश्चात भी प्रशासन के आला अफसर ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है। इसलिए हम चाहते हैं कि पीड़ित के परिवार को एक करोड रुपए का मुआवजा तत्काल रूप से दिया जाए। और पीड़ित परिवार का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए,पीड़ित परिवार को सीआरपीएफ की सुरक्षा प्रदान की जाए। इस घटना की सीबीआई जांच अवश्य कराई जाए,इस हत्याकांड में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय