खतौली। खतौली में करंट की चपेट में आए भाई को बचाने के प्रयास में जालुद्दीन की जान चली गई। दूसरा भाई झुलस गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खतौली के गांव खोकनी में एलटी लाइन की चपेट में आए भाई नौसीन को बचाने के प्रयास में जालुद्दीन (35) की मौत हो गई। नौसीन भी झुलस गया। पुलिस ने बेगराजपुर मेडिकल कालेज पहुंचकर मामले की जानकारी ली है।
गांव खोकनी निवासी नौसीन का मकान जंगल के निकट है। वह सुबह के समय जंगल गया था। इस दौरान वह घर के निकट ही एलटी विद्युत लाइन पर पड़े तार की चपेट में आ गया। भाई को बचाने के प्रयास में जालुद्दीन भी करंट की चपेट में आ गया। वहां मौजूद बच्चों ने शोर मचा दिया। परिजनों ने वहां पहुंचकर दोनों भाइयों को किसी तरह करंट से छुड़ाया।
दोनों भाइयों को गांव के ही एक चिकित्सक को दिखाया। गंभीर अवस्था में जालुद्दीन को खतौली में चिकित्सक के यहां भेजा गया। वहां से उसे बेगराजपुर मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों को उसे मृत घोषित कर दिया।