नोएडा। संसद में गृहमंत्री द्वारा बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर पर की गयी टिप्पणी के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में अंबेडकर स्वाभिमान सम्मान मार्च निकालकर कमिश्नरेट कार्यालय प्रांगण में प्रदर्शन किया और पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी को राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।
मुज़फ्फरनगर में शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया यौन शोषण, कार्रवाई की मांग
आज जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्व नगर के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में राज्यसभा में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ गृहमंत्री द्वारा दिए गए बयान के खिलाफ सूरजपुर अंबेडकर भवन से बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके अंबेडकर स्वाभिमान सम्मान मार्च निकाला गया।
मुज़फ्फरनगर में ई रिक्शा को लूटने का किया प्रयास, एक और आरोपी गिरफ्तार
मार्च में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि जो लोग वर्तमान में जनता से झूठे वादे करके सत्ता पर काबिज हुए हैं ऐसी ताकतें हमारे देश के महापुरुषों के प्रति कैसी विकृत सोच रखती हैं यह संसद में हाल ही में दिए गए केंद्रीय गृहमंत्री के वक्तव्य में परिलक्षित होता है। उन्होंने कहा कि कभी देश को जवाहरलाल नेहरू की अप्रासंगिक और मिथ्या आलोचना करके भ्रमित करने का काम किया जाता है कभी बगैर इतिहास की समझ रखे सरदार पटेल, महात्मा गांधी और तमाम ऐसी शक्तियों को जिन्होंने इस देश की आजादी के लिए न सिर्फ सालों साल जेल में बिताए बल्कि हिंदुस्तान का भविष्य कैसा होगा, कैसे कानून, कैसे संविधान से यह देश चलेगा इसकी व्यवस्था भी उन महानुभावों ने ही की थी जिसमें संविधान सभा की ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष संविधान निर्माता डा. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का नाम प्रमुखता से आता है।
मुज़फ्फरनगर में घनी झाडिय़ों के बीच भट्टी खोदकर पिता-पुत्र बना रहे थे कच्ची शराब, एक गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार और भाजपा के नेताओं से कहना चाहते हैं देश की प्रगति और उन्नति का मार्गदर्शन और नेतृत्व हमारे देश का संविधान करता है। यदि संविधान बनाने वालों के प्रति आपके मन में दुर्भावना है तो यह देश और देश के करोड़ों देशवासी आपको कभी माफ नहीं करेंगे और वह दिन दूर नहीं जब आपका शासन समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि राष्ट्रपति केंद्रीय गृह मंत्री को बर्खास्त करके एक शुचिता की राजनीति और सार्थक संदेश देने की शुरुआत करने का काम करें ताकि लोकतांत्रिक मूल्यों में आम आदमी का भरोसा और गहरा हो सके।
अंबेडकर स्वाभिमान सम्मान मार्च के दौरान जिला संगठन प्रभारी एवं महासचिव मुकेश शर्मा, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धर्म सिंह वाल्मीकि, महिला कांग्रेस अध्यक्ष राधा रानी, किसान कांग्रेस जिला चेयरमैन गौतम अवाना, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ जिला चेयरमैन महाराज सिंह नागर, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, जितेंद्र चैधरी, अजय पहलवान, अशोक पंडित, धर्मेंद्र भाटी, निशा शर्मा, उर्मिला चौधरी, वसील अहमद, देवेश चैधरी, कल्पना सिंह, अवनीत बैसोया, संतराज नागर, सुबोध भट्ट, डा. रतनलाल, सचिन जीनवाल, कैलाश बंसल, नीरज शर्मा, सतीश शर्मा, धीरे सिंह, सचिन कुमार, सचिन भाटी, रोहित नागर, ओमकार सिंह राणा, साहिल कुमार, शिवम, राजकुमार, महावीर, रामकिशन सिंह, प्रथम कुमार, बिजेंद्र सिंह, अंकुर, मनीष, विजय कुमार, हनी बेनीवाल, योगेश कुमार, पप्पू पाल, मनीष सिंह, सोनू वाल्मीकि, विनीत राठी, रघुराज सिंह, रमेश वाल्मीकि, नदीम प्रधान सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।