नोएडा। भारतरत्न एवं देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आज जिला मुख्यालय पर सुशासन सप्ताह कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व परिषद के पूर्व अध्यक्ष संजीव कुमार मित्तल उपस्थित रहे।
मुज़फ्फरनगर में घनी झाडिय़ों के बीच भट्टी खोदकर पिता-पुत्र बना रहे थे कच्ची शराब, एक गिरफ्तार
भारतरत्न एवं देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जनपद में सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम संचालित किया गया। जिसमें चैपाल के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाकर उनको संबंधित योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करने के साथ ही लोगों के सम्मुख आ रही समस्याओं का निस्तारण कराया गया।
मुज़फ्फरनगर में ई रिक्शा को लूटने का किया प्रयास, एक और आरोपी गिरफ्तार
इसी श्रृंखला में आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सुशासन सप्ताह कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्व परिषद के पूर्व अध्यक्ष संजीव कुमार मित्तल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने राजस्व परिषद के पूर्व अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ भेंटकर एवं शॉल पहनाकर स्वागत किया।
मुज़फ्फरनगर में शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया यौन शोषण, कार्रवाई की मांग
कार्यशाला में शिक्षा विभाग, आपूर्ति विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, दिव्यांगजन विभाग तथा अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं एवं कार्यक्रमों से संबंधित विभागों के अधिकारियों ने पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया कि किस प्रकार उनके द्वारा उत्तर प्रदेश शासन की मंशा अनुरूप कार्यक्रमों को जनपद में संचालित करते हुए पात्र व्यक्तियों तक उनका लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
कार्यशाला में संजीव कुमार मित्तल ने अधिकारियों के साथ अपनी शासकीय सेवा का अनुभव साझा करते हुए कहा कि आम जनमानस की समस्याओं का तीव्र गति के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होता रहे एवं केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। सभी पात्रों को योजनाओं का भरपूर लाभ मिले यही सुशासन है।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को समय से अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए एवं कार्यालय में आने वाले फरियादियों के साथ मधुर व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडे, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।