मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल ने पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर श्री बृजेश कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा आज ग्राम काकडा से ग्राम रसूलपुर गेट के सामने मुर्गा फार्म के पास बन्द पडी फैक्ट्री को जब्त करते हुए 02 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में बने/अधबनें अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना शाहपुर पुलिस को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम काकडा से पहले ग्राम रसूलपुर गेट के सामने मुर्गा फार्म के पास बंद पडी फैक्ट्री में एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित है।
इस सूचना पर उच्चाधिकारी द्वारा थाना शाहपुर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा बताये गये स्थान की घेराबन्दी कर सघनता पूर्वक चेकिंग अभियान चलाते हुए बन्द पडी फैक्ट्री में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए मौके से 2 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा भारी मात्रा में बने/अधबने शस्त्र बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम अब्दुल जब्बार पुत्र वहीद निवासी ग्राम जोला थाना बुढाना, आसिफ पुत्र नईमूद्दीन निवासी तहसील रोड तकीयाकैद थाना सरधना जनपद मेरठ बताया है।
प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि चुनाव में अवैध शस्त्रों की मांग बढ़ जाती है, जिसके कारण हमने अपने साथियों के साथ मिलकर इस स्थान पर अवैध शस्त्र निर्माण का कार्य शुरू कर दिया क्योंकि यह काफी सूनसान इलाका है तथा यहां कोई आता-जाता नही है। हम अवैध शस्त्रों को सस्ते दामों पर बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं जिसे हम आपस में बांट लेते हैं।