Friday, September 20, 2024

मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध ईएनटी स्पेशलिस्ट चिकित्सक डॉ० एमके तनेजा दिल्ली में सम्मानित

मुजफ्फरनगर। दिल्ली प्रदेश आईएमए (डीएमए) के वार्षिक अधिवेशन एवं पुरस्कार समारोह, जो दरियागंज दिल्ली के चिकित्सक भवन में सम्पन्न हुआ, में डॉ. एम.के. तनेजा को वरिष्ठ नागरिकों के बहरापन बचाव एवं निवारण के लिये विशिष्ट सम्मान से दिल्ली प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया।

ज्ञात रहे डॉ. एम.के. तनेजा (एमबीबीएस, एमएस (ईएनटी) एमए (योगा) एंड पीएचडी भ्रामरी प्राणायाम द्वारा गत 40 वर्षों से निरन्तर समाज के लिये कार्य किया जा रहा है। डॉ. तनेजा ने अब तक 400 से अधिक नि:शुल्क शिविर लगाये है तथा 1000 से अधिक रोगियों का नि:शुल्क ऑपरेशन भी किया है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

डॉ. तनेजा को कान के रोगों के सफल ऑपरेशन के लिये जाना जाता है। काक्लियर इम्प्लांट सहित उनकी विधि मिनिमम एक्सिस मास्टोडिक्टोमी जो निशान रहित ऑपरेशन है, विशेष है। डॉ. तनेजा ने कान का पर्दा लगाकर अब तक 2,000 से अधिक युवाओं जिनका पुलिस या फौज में चिकित्सीय अयोग्य  करार दिया गया था सफल ऑपरेशन द्वारा नौकरी प्राप्त करवायी है।

डॉ. तनेजा नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सार्क देशों के महासचिव, आयुष मंत्रालय के प्रशासनिक समिति के सदस्य और अब विश्व बहरापन बचाव एवं निवारण संघ ग्लोबल देअफनेस प्रिवेंशन एंड रिहैबिलिटेशन सोसायटी के महासचिव भी है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय