मुजफ्फरनगर। सोमवार को ग्राम लकड़ संध्या के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत की जमीन पर विवाह स्थल बनाने की मांग को लेकर एक शिकायती पत्र डीएम को सौंपा। उन्होंने कहा कि गांव की खाली पड़ी भूमि से अवैध कब्जा हटवाकर बारात घर बनवाया जाए।
लकड़संधा के ग्राम प्रधान राहुल कश्यप के मुताबिक गांव लकड़ संधा विकासखंड चरथावल से गांव के ही भू माफियाओं ने समाज की चकरोड़ और खाली पड़ी भूमि पर कब्जा कर रखा है। जिसके संबंध में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया,
जिसमें बताया कि उनके साथ सभी ग्राम वासियों ने बारात घर बनवाने को लेकर एक प्रस्ताव बीडीओ को दिया गया था लेकिन गांव के ही भू माफियाओं के द्वारा उस पर कब्जा कर लिया गया। उसी के संबंध में आज ग्राम वासियों के द्वारा भूमि से कब्जा हटवाने के लिए एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।