Tuesday, May 13, 2025

पटियाला : ऑफिस में बैठकर मारी पांच गोलियां, आरोपी गिरफ्तार

पटियाला। पंजाब के पटियाला जिले में हुए एक सनसनीखेज कत्ल की गुत्थी पुलिस ने घटना के महज छह घंटे में सुलझा ली। गुरुवार रात पुराने बस स्टैंड के पास 55 वर्षीय महेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल गाड़ी और हथियार भी अपने कब्जे में ले लिए हैं। इस मामले में पटियाला के एसपी पलविंदर सिंह चीमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे उन्हें हत्या की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही डीएसपी सिटी सतनाम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने ह्यूमन और डिजिटल फुटप्रिंट्स के माध्यम से जांच शुरू की और महज छह घंटे के भीतर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी के अनुसार, मृतक महेंद्र सिंह और आरोपी कुणाल वधवा एक साथ ऑफिस में बैठे थे। कुछ समय बाद दोनों के बीच कोई बात बिगड़ी, जिसके बाद कुणाल ने महेन्द्र पर पांच गोलियां दाग दीं।

पुलिस ने घटनास्थल से आरोपी द्वारा इस्तेमाल की गई गाड़ी और हथियार बरामद कर लिए हैं। आरोपी कुणाल वधवा की उम्र लगभग 31 से 32 साल है और वह पटियाला का ही रहने वाला है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि आखिर किन कारणों से उसने महेंद्र की हत्या की। एसपी चीमा ने बताया कि जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है और इस बात की भी पड़ताल की जा रही है कि क्या यह कोई पुरानी रंजिश थी या फिर किसी साझेदारी या पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद था। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों एक ही जगह पर बैठकर बातचीत कर रहे थे, इसलिए अचानक इस तरह का बड़ा कदम उठाने के पीछे की वजह जानने के लिए गहन जांच की जा रही है। एसपी के अनुसार, यह स्पष्ट है कि यह एक प्लान्ड मर्डर हो सकता है, क्योंकि पांच गोलियां बेहद करीब से चलाई गई थीं। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करेगी और पूरे घटनाक्रम की तह तक जाने की कोशिश करेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय