Friday, May 9, 2025

म्यांमार में बिम्सटेक सुरक्षा प्रमुखों की बैठक के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल आज नेपीता में आयोजित बिम्सटेक सुरक्षा प्रमुखों की चौथी वार्षिक बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।

उन्होंने कल म्यांमार के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एडमिरल मो आंग से भी मुलाकात की। बिम्सटेक सुरक्षा प्रमुखों ने कल प्रधान मंत्री वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से भी मुलाकात की।

म्यांमार में भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “एनएसए अजीत डोभाल आज नेपीता में आयोजित बिम्सटेक सुरक्षा प्रमुखों की चौथी वार्षिक बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कल म्यांमार के एनएसए एडमिरल मो आंग से मुलाकात की।”

चौथी बिम्सटेक सुरक्षा प्रमुखों की बैठक में क्षेत्रीय आतंकवाद , अंतरराष्ट्रीय अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी को ख़त्म करने के प्रयास पर चर्चा हुयी।

एनएसए डोभाल के अलावा बिम्सटेक के महासचिव इंद्र मणि पांडे ने भी एडमिरल मो आंग से मुलाकात की।

दोनों एनएसए के बीच बैठक के दौरान देशों के सामने आने वाली चुनौतियों और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था की सुरक्षा पर बिम्सटेक सदस्य देशों के बीच सहयोग पर सौहार्दपूर्ण ढंग से विचारों का आदान-प्रदान किया गया।

उन्होंने म्यांमार के राजनीतिक विकास और स्वतंत्र और निष्पक्ष बहुदलीय लोकतांत्रिक आम चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय