Thursday, April 17, 2025

मुज़फ्फरनगर में नौचंदी एक्सप्रेस अब पूरी आएगी, पहली बार पूरी ट्रेन आने पर किया स्वागत

मुजफ्फरनगर। आज देर शाम मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर प्रथम बार नौचंदी एक्सप्रेस का पूरा 23 डिब्बों का रैक आने पर दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष घनश्याम भगत के नेतृत्व में ट्रेन के ड्राइवर अभय यादव, सरदार जयमीत सिंह का मुंह मीठा व माला पहनकर स्वागत किया गया।

दैनिक रेल यात्रियों ने इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान का आभार व्यक्त किया। उनके प्रयास से यह गाड़ी इस रूट पर पूरे रेट के साथ चली है, दैनिक रेल यात्री संघ के पदाधिकारी ने रेलवे स्टेशन अधीक्षक अशोक यादव का भी प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। रेलवे जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार का माला पहनकर करके स्वागत किया।

इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में दैनिक रेल यात्री संघ की ओर से घनश्याम भगत अध्यक्ष, दीपक गुप्ता महामंत्री, दीपक भाटिया, विनोद ठाकुर, पारस, सुरेंद्र मित्तल, राजेश चौहान, हनी चावला, सुमित कुमार, रविंद्र जैन, अतिशय जैन, दिनेश ठकराल, बजरंग तायल आदि उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि नौचंदी एक्सप्रेस पहले मेरठ से बनकर चलती थी और सहारनपुर से केवल पांच डिब्बे ही आते थे, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पडती थी। सहारनपुर से चलकर ट्रेन लगभग एक घंटा खडी रहती थी और उसके बाद पूरी 23 डिब्बों की रैक बनकर प्रयागराज के लिये रवाना होती थी। अब मेरठ से नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना करने के बजाय सहारनपुर से ही पूरी ट्रेन शुरू हो गई, जिसमें 23 डिब्बे आये है, जों रेल यात्रियां के लिये राहत भरी खबर है।

यह भी पढ़ें :  बुलंदशहर में पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या, बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर हमला
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय