Saturday, May 3, 2025

कुरुक्षेत्र में गीता जयंती समारोह में पहुंचे नवीन जिंदल बोले, ’23 जनवरी को फ्लैग डे मनाने की सरकार से करेंगे सिफारिश’

कुरुक्षेत्र। भाजपा नेता और कुरुक्षेत्र से लोकसभा सांसद नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र के तट पर अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती समारोह का अवलोकन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कलाकारों से मुलाकात की। गीता जयंती के कार्यक्रम में नवीन जिंदल नगाड़ा बजाते भी दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि साल 2030 तक कुरुक्षेत्र को विकसित क्षेत्र बनाने का हमारा लक्ष्य है जिसमें हर व्यक्ति खुशहाल जीवन जिएं और लोगों की आय में बढ़ोतरी हो सांसद नवीन जिंदल पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हम सरकार से अनुरोध और अपील करेंगे की 23 जनवरी को फ्लैग डे के रूप में मनाया जाए।

इस दिन ही हम सभी भारतीयों को पहली बार शान से तिरंगा फहराने का हक मिला था। हम सरकार से सिफारिश करेंगे कि इस दिन को फ्लैग डे के रूम में मनाया जाए। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र मैं कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसको लेकर हमने नवीन छात्रवृत्ति योजना शुरू की है, जिसमें हम जरूरतमंद छात्रों की पढ़ाई में मदद करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र की सड़कों व रेलवे को लेकर हम लगातार काम कर रहे हैं।

आगे भी जो जरूरत होगी उसकी मांग हम सरकार से करेंगे। बता दें कि नवीन जिंदल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया। जिसमें उन्होंने कहा, “अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के दौरान आज ब्रह्म सरोवर, कुरुक्षेत्र के तट पर आयोजित मेले में पहुंचकर पर्यटकों, दुकानदारों और कलाकारों से मुलाकात की। इस पवित्र भूमि पर भगवान श्री कृष्ण द्वारा दिए गए श्रीमद्भागवत गीता के संदेश को विश्व भर में पहुंचाने के लिए सरकार के प्रयास सराहनीय हैं।” उन्होंने आगे कहा, “मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में इस मेले के माध्यम से आस्था, पर्यटन और मनोरंजन का अद्भुत समन्वय स्थापित किया गया है। मेले के दौरान ब्रह्म सरोवर के तट पर ‘नवीन जिंदल फाउंडेशन’ द्वारा स्थापित पवेलियन का उद्घाटन किया और प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय