चित्रकूट। बुंदेलखंड में राजनीतिक जमीन को मजबूत करने में जुटे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर शुक्रवार को चित्रकूट के दौरे पर पहुंचें। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं एवं भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री श्री राजभर ने डाक बंगले में पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, इसके बाद पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अधिकारियों के साथ बैठक कर पंचायती राज विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की गई है। जीरो पावरटी स्कीम के तहत जो 15 लाख परिवारों को चयनित किया गया है। उसकी जिले में क्या स्थिति है उसकी समीक्षा करने आए हैं। जीरो पावरटी योजना गरीबों के हित के लिए है। इसकी कोई जाति नहीं है लेकिन इस बात को कोई नहीं कह रहा। कोई भी नेता रोहिणी आयोग पर नहीं बोल रहा है। जिसको भूख लगी वही तो बोलेगा, कोई सामाजिक न्याय समिति लागू करने पर नहीं बोल रहा है। वहीं उन्होंने मिल्कीपुर उप चुनाव को लेकर कहा कि वहां पर एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत होगी। जब 8 तारीख को रिजल्ट आएगा तो आप लोग टीवी पर देखिए कि सबसे ज्यादा वोटो से एनडीए गठबंधन का प्रत्याशी जीतेगा।
उन्हाेंने कहा जनता को विकास रूपी दूध चाहिए। विकास रूपी दूध सरकार के पास मिल सकता है। ईवीएम पर लगने वाले आरोपों पर मंत्री ने कहा कि जब ये लोग जीतते हैं तो ईवीएम सही रहती है और हार जाते हैं तो ईवीएम खराब और सरकार को दोष देते हैं। सरकार तो निष्पक्ष चुनाव चाहती है। वहीं उन्होंने कुम्भ को लेकर कहा कि यह कोई नया कुम्भ नहीं लगा है। इस कुंभ का प्रचार-प्रसार राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुआ है। देश-विदेश से लोग आ रहे हैं। किसी की भी सरकार होगी तो हर 12 साल पर कुंभ लगाना पड़ेगा और जनता को स्नान कराना पड़ेगा। चाहे वह अर्धकुंभ 6 साल में लगाए नहीं तो 12 साल में लगाना ही पड़ेगा। सपा की सरकार थी तो कितनी जान चली गई हम लोगों का प्रयास है कि लोग सुरक्षित कुम्भ में जायें और सुरक्षित अपने घर पहुंचें।
वहीं, उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के कुम्भ जाने की खबर को लेकर कहा कि महाकुम्भ में 140 करोड़ आबादी रहने वाले लोगों के लिए और दुनिया से जो लोग आ रहे हैं, जिनकी आस्था है उन सबके लिए है। सब कोई स्वतंत्र है आ सकते हैं, कोई दिक्कत नहीं। विपक्षी जो सवाल खड़ा कर रहे हैं वह जान ले कि सपा की सरकार में कई लोग मर गए थे। उन्होने कहा कि उनकी पार्टी बुंदेलखंड में संगठन के विस्तार की योजना पर काम कर रहीं है।
इसके बाद मंत्री श्री राजभर ने कबरा पुरवा इंटर कॉलेज में आयोजित भागीदारी जनसभा को सम्बोधित किया। इससे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव,नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश अनुरागी एवं शिवाकांत पांडेय आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।