शामली। नेहरू युवा केंद्र एवं जिला प्रशासन शामली द्वारा आयोजित युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों से आई छात्राओं ने लोकनृृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें स्कोटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है।
शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद प्रदीप चैधरी, पूर्व मंत्री सुरेश राणा, एमएलसी विरेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने मां सरस्वती के सम्मुख द्वीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का विजन और सरकार का यही लक्ष्य है कि युवाओं के अंदर जो प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है। उसको निखारने का अवसर प्रदान हो सके। अच्छे परिणाम के साथ बच्चे आगे बढ़े और अपने देश का नाम रोशन करें।
एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने 9 साल के अंदर देश की तस्वीर बदलकर दुनिया में देश का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने अनुशासन में रहकर अपने कर्तव्यों का पालन करने की बात कही। पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि भारत युवाओं का देश है इसलिए युवा उत्सव का मतलब युवा, युवा सोच के साथ आगे बढ़े। जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने अपने संबोधन में जनपद शामली में पंच प्रण थीम पर युवा उत्सव 2047 आयोजित कार्यक्रम के महत्व को समझाते हुए कहा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
जिसका उद्देश्य प्रधानमंत्री का विजन कि अगले 25 साल की यात्रा को देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण करार देते हुए इस अमृत काल में पंच प्राण विषय को युवाओं में पांच प्रकार की प्रतियोगिता के साथ कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को एक पटल देकर सर्वांगीण विकास हेतु जागृत करना है।
कार्यक्रम के से पूर्व जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए यथा खादी ग्रामोद्योग, कृषि सहकारिता एवं उद्यान, स्वरोजगार पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, गन्ना विभाग, औद्योगिक विकास, बेसिक शिक्षा, सहित 24 विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व छोटे बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया। इसी के तहत पांच प्रतियोगिताएं युवा उत्सव के तहत आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि सामूहिक नृत्य का विषय भारत के विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य पर जनपद के 15-29 वर्ष के मध्य विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुति दी गई। उन्होंने बताया कि आयोजित हुई पेंटिंग प्रतियोगिता में कु अलकिशा प्रथम, अरमान द्वितीय, कु वृन्दा तृतीय रही।
कविता प्रतियोगिता में विशी लाटियान प्रथम, नन्दिनी द्वितीय, रितिका तृतीय रही। मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में विनय प्रथम, उजमा द्वितीय, मुज्जमिल अली तृतीय रहे। भाषण प्रतियोगिता में तनुश्री धीमान प्रथम, सानिया द्वितीय, आकिब तृतीय रहे। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्कॉटिश इंटर नेशनल स्कूल, श्री जैन कन्या इंटर कॉलेज शामली द्वितीय तथा सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज शामली तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, जिला युवा अधिकारी प्रतिभा शर्मा, बीएसए कोमल, प्रधानाचार्य अमित मलिक, अजय बाबू शर्मा आदि मौजूद रहे।