Thursday, February 13, 2025

सागर छिंदवाड़ा नयी रेललाइन के लिए बनेगी नयी परियोजना रिपोर्ट- वैष्णव

नयी दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज लोकसभा में कहा कि मध्य प्रदेश में प्रस्तावित सागर से छिंदवाड़ा तक नयी लाइन के प्रस्तावित मार्ग में एक पहाड़ी इलाके के कारण कठिनाई को देखते हुए नये परिवर्तित मार्ग को चिह्नित करके नयी परियोजना रिपोर्ट बनायी जाएगी।

मेरठ में दारा सिंह प्रजापति के फ्लैट पर चला बुलडोजर,संजीव बालियान पर जमकर बरसे दारा सिंह !

 

रेल मंत्री ने लोकसभा में होशंगाबाद के सांसद दर्शन चौधरी के सवाल के जवाब में कहा कि मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने रेलवे के विकास के लिए रिकॉर्ड 14738 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की है। सागर से छिंदवाड़ा के प्रस्तावित रेलमार्ग के बीच में एक पहाड़ी क्षेत्र आ रहा है जिससे परियोजना की लागत बहुत बढ़ रही है। इसके लिए पहाड़ी क्षेत्र को बाईपास करके नया मार्ग चिह्नित किया जाएगा और उसके बाद नयी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनायी जाएगी।

मुजफ्फरनगर में रैन बसेरे में अवैध वसूली पर चेयरपर्सन ने मांगी रिपोर्ट, जांच के आदेश

 

समाजवादी पार्टी के धर्मेन्द्र यादव ने कोरोना त्रासदी के समय बंद हुई आजमगढ़ से मुंबई एक्सप्रेस को दोबारा चालू करने की मांग की तो रेल मंत्री ने कहा कि यह कोरोना काल का सवाल नहीं है। दरअसल रेलवे ट्रैक के मेन्टेनेन्स के लिए बहुत सारा काम हो रहा है। आईआईटी मुंबई के सहयोग से समय सारणी को इस प्रकार से तैयार किया गया है कि हर ट्रैक को तीन से चार घंटे का समय मेन्टेनेन्स के लिए मिले।

 

सीमांकन विवाद को लेकर किसानों के पक्ष में बोले राकेश टिकैत, वन विभाग ने दी राहत का भरोसा

उन्होंने कहा कि इसके साथ नये ट्रैक बिछाने का भी काम हो रहा है। बीते साल 5300 किलोमीटर से अधिक ट्रैक बिछाये गये। इसके साथ ही वंदे भारत, अमृत भारत जैसी नयी गाड़ियां भी चलायीं गयीं हैं। रेलवे का यह क्षमता निर्माण तीन गुनी मेहनत के साथ अगले पांच साल में पूरा करने का इरादा है।

 

 

भाजपा के सांसद एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ओडिशा के भुवनेश्वर, पुरी, कटक, बालासोर में रेलवे स्टेशनों पर पुरी के महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के मंदिर का सूखा प्रसाद यात्रियों को उपलब्ध कराने के लिए विशेष काउंटर स्थापित किये जाएं, इस पर वैष्णव ने इस सुझाव का स्वागत करते हुए कहा कि चूंकि महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी का प्रसाद बहुत पवित्र है, उसे लाना रखना एवं वितरित करने के लिए आवश्यक सावधानियों को लेकर मंदिर प्रशासन, पुजारी आदि से विस्तार से चर्चा करके इसकी योजना बनायी जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय