Thursday, January 23, 2025

विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत पति के साथ जेल में बंद कमरे में मिली, रच रही थी बड़ी साज़िश !

चित्रकूट-यूपी की  चित्रकूट जेल में बंद माफिया मुख़्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी से मिलने पहुंची पत्नी निकहत अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक निकहत अंसारी अवैध तरीके से चित्रकूट जिला जेल पहुंची थीं, जिसकी जानकारी प्रशासन को हुई तो डीएम और एसपी ने जेल में छापा मारा।  जिसके बाद एक कमरे में पति के साथ बंद अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया।

माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से विधायक अब्बास अंसारी से मिलने के लिए उनकी पत्नी निकहत अंसारी चोरी छुपे हर दिन जेल जाती थी और वहां तीन से चार घंटे अपने पति अब्बास के साथ व्यतीत करती थी। जेल में अचानक डीएम और एसपी की छापेमारी में निकहत जेल के एक कमरे में पकड़ी गयी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में जेल डीजी आनंद कुमार ने जेलर समेत जेल के कई अधिकारियों पर भी कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा से मऊ विधायक अब्बास अंसारी जिला जेल रगौली में लगभग दो माह से निरुद्ध हैं। मिली जानकारी के अनुसार निकहत के जेल में आने के बाद जेलर के बगल वाले कमरे में वह पति अब्बास अंसारी के साथ एकांत में 3-4 घंटे व्यतीत करती थी। इस दौरान अब्बास अंसारी पत्नी के मोबाइल फोन से मुकदमे से जुड़े गवाहों और अभियोजन से जुड़े अधिकारियों को धमकाता था।

इस बात का खुलासा हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने पर एक जेलकर्मी ने ही किया है। इस बात का जिक्र दर्ज किए गए एफआईआर में भी है। इतना ही नहीं जेलकर्मी ने पुलिस को यह भी बताया कि जो भी लोग अब्बास अंसारी की बात को मानने को तैयार नहीं थे उनकी हत्या की भी योजना बनाई जा रही थी जिसके लिए वोअपने गुर्गों से भी बात करता था। इस मामले में दर्ज एफआईआर के मुताबिक निकहत अंसारी अपने ड्राइवर नियाज के साथ मिलकर पति अब्बास अंसारी को जेल से भगाने का प्लान बना रही थी। पुलिस ने निकहत के ड्राइवर नियाज को भी गिरफ्तार कर लिया है।

रगौली चौकी प्रभारी श्याम देव सिंह के मुताबिक बांदा जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी मऊ सीट से विधायक है और चित्रकूट जेल में बंद है। मुखबिर ने सूचना दी कि अब्बास की पत्नी निकहत बानो अपने ड्राइवर नियाज के साथ पिछले कई दिनों से हर रोज लगभग 11 बजे सुबह में जेल आती है और 3-4 घंटे अंदर बिताकर वापस चली जाती है।

दर्ज एफआईआर के मुताबिक निकहत बानो को अब्बास अंसारी से मिलने के लिए कोई पर्ची और रोक-टोक की जरूरत नहीं रहती,जबकि अब्बास के खिलाफ अनेक गंभीर प्रकृति के मुकदमे कोर्ट में विचाराधीन चल रहे हैं। अब्बास चित्रकूट जेल में रहकर अपनी पत्नी के मोबाइल फोन से मुकदमे के गवाहों और अभियोजन से जुड़े अधिकारियों को डराता धमकाता है और पैसे की भी मांग करता है। गुर्गे लोगों से रुपये वसूल कर अब्बास तक पहुंचाते हैं।

जिला कारागार चौकी प्रभारी श्यामदेव सिंह की तहरीर पर कोतवाली कर्वी में जेल अधीक्षक अशोक सागर, डिप्टी जेलर सुशील कुमार, जेलर पीयूष कुमार पाण्डेय समेत सात लोगों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। डीजी जेल आनन्द कुमार ने अधीक्षक, जेलर व डिप्टी जेलर समेत पांच बन्दी रक्षकों को निलम्बित कर दिया है। उनकी जांच अभी जेल में जारी है।

सूत्रों के मुताबिक निकहत अंसारी जेल प्रशासन से सांठगांठ कर अब्बास अंसारी से मिलने जिले पहुंची थीं, बताया जा रहा है कि पुलिस ने निकहत अंसारी के पास से कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की है, पुलिस ने निकहत अंसारी का मोबाइल भी जब्त कर लिया है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!