कैराना। आगामी त्यौहारों से पूर्व कोतवाली पुलिस व आरएएफ फोर्स के साथ नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में भी भृमण कर व्यवस्था परखी गई।
शनिवार को कोतवाली में आरएएफ 108 सहायक कमांडेंट भगवती चरण सिंह फोर्स के साथ पहुँचे। उन्होंने कोतवाली कार्यालय से नगर के सवेदनशील क्षेत्रों आदि की सूची जुटाई।
[irp cats=”24”]
वही इसके बाद पुलिस टीम के साथ नगर के मुख्यमार्ग, चौक बाजार, मीना बाजार, निर्मल चौराया, जामा मस्जिद, ईदगाह मार्ग सहित अन्य जगहों पर आगमी महाशिवरात्रि, होली, माहे – ए रमजान को लेकर कोतवाली पुलिस ने आरएएफ फोर्स के साथ पैदल मार्च निकाला।
इस दौरान उन्होंने सवेदनशील क्षेत्र की जानकारी कर वहां भी मार्च किया। इस दौरान वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार, नीरज कुमार आदि पुलिसकर्मी सहित आरएएफ के जवान मौजूद रहे।