मुजफ्फरनगर। जनपद में रात्रि समय लगभग 2 बजे एनएच-58 पर तिगाई कट,चीतल होटल के पास एक गाड़ी खराब हो गयी जिसके पीछे सड़क किनारे 3-4 गाडियां खडी थी। तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक द्वारा अनियन्त्रित होकर गाड़ियों में टक्कर मार दी, जिससे वाहनों में सवार 12-13 व्यक्ति घायल हो गये।
सूचना पर तत्काल थाना खतौली पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायलो को बिना देरी किये चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिये मेरठ भेजा तथा आंशिक रूप से घायलों को सीएचसी खतौली मे भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल श्वेता व सुनील निवासीगण दिल्ली की उपचार के दौरान मेरठ अस्पताल में मृत्यु हो गयी। स्थानीय पुलिस द्वारा सड़क से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू करवा दी गयी है।
मौके पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। दुर्घटना के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी खतौली यतेन्द्र नागर ने बताया कि हादसे के बाद मृतकों व घायलों को सूचना दे दी गई है।