शामली। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा में पदाधिकारियों ने प्रदेश के राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा, जिसमे उन्होंने दोनों सदनों से 142 सांसदों को निलंबित करने पर बहाली की मांग की।
शुक्रवार को दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लोकतंत्र पर अप्रत्याशित हमला करते हुए दोनों सदनों से 142 सांसदों को निलंबित कर दिया है। भाजपा सरकार का यह क्रतय हमारे लोकतांत्रिक सिद्धांतो की हत्या और हमारी संसद को लोकतंत्र की हत्या जैसा कर्म किया गया है। प्रधानमंत्री को यह करना ठीक नहीं है।
यह सांसद जनता के प्रतिनिधि हैं जनता ने चुना है। अपने श्रेत्र के विकास कराने के लिए और यह हमारे संविधान के भी खिलाफ है। ऐसे निलंबित करना सांसदो को लोकतंत्र को कमजोर करने में लगे हुए हैं। 142 सांसदो निलंबित करना देशहित ओर समाजहित के बहुत नुकसानदायक है। विपक्ष को कमजोर करने के लिए यह सब एक नाटक किया जा रहा है। आज भारत देश की जनता महंगाई से जुझ रही है इसकी तो चिंतन नहीं है।
उन्होने मांग की कि 142 सांसदो को लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए बहाल किया जाए। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष दीपक सैनी, अरविंद झझोट, संदीप राणा, रमेश मराठा, आशु एडवोकेट, धीरसिह फौजी, रिजवान, महाबीर सैनी, रामपाल पांचाल, विनोद सेन, आदि मौजूद रहे।