Saturday, May 17, 2025

मुजफ्फरनगर के एसडी कॉलेज में छात्रा से मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप

 

मुजफ्फरनगर – जनपद में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। थाना नई मंडी क्षेत्र स्थित एसडी डिग्री कॉलेज में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कॉलेज परिसर के भीतर ही एक युवक ने एक छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी।

 

SSP दफ्तर में काम करती है आरोपियों की मां, पुलिस नहीं कर रही पिटने वालों की सुनवाई

 

यह घटना 15 मई की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और कॉलेज प्रशासन से लेकर पुलिस तक सक्रिय हो गई है।

मुज़फ्फरनगर में  छात्रों को वितरित किए गए टैबलेट, तकनीकी शिक्षा के महत्व के बारे में किया जागरूक

विवाद की शुरुआत सहेली से हुई कहासुनी से

पीड़ित छात्रा निधि के अनुसार, उसका अपनी सहेली निकिता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद निकिता ने अपने बॉयफ्रेंड अमरजीत को कॉलेज बुलाया। पहले अमरजीत ने निधि को कॉलेज से बाहर बुलाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं निकली, तो वह सीधे कॉलेज परिसर के भीतर घुस आया।

कॉलेज परिसर के अंदर बेरहमी से पीटा

आरोपी युवक अमरजीत ने निधि को जबरन ऑडिटोरियम के पीछे ले जाकर उसकी पिटाई की। इस दौरान निकिता भी मौजूद रही और दोनों ने मिलकर छात्रा के साथ मारपीट की। घटना का एक वीडियो किसी छात्र ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वीडियो में छात्रा को पीटते हुए देखा जा सकता है, जिससे पूरे जिले में आक्रोश फैल गया है।

 

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली तिरंगा यात्रा, पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल बोले- ये सरकार की सख्ती का नतीजा है

 

कॉलेज प्रशासन ने की कार्रवाई

एसडी डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर सुधीर कुमार पुंडीर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। रितिका समिति द्वारा की गई जांच में आरोपी छात्र दोषी पाया गया, जिसे कॉलेज से निलंबित कर दिया गया और उसका एडमिशन रद्द कर दिया गया। साथ ही, निकिता के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए मंडी थाने में तहरीर दी गई है।

कॉलेज प्रशासन ने बताया कि इस मामले में पूर्ण निष्पक्षता बरती गई है और महाविद्यालय किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगा।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

सीओ नई मंडी रूपाली राव ने जानकारी दी कि पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गई थी। पुलिस ने आरोपी युवक अमरजीत के खिलाफ धारा 151 के तहत चालान किया है और आवश्यक विधिक कार्यवाही भी की गई है।

रूपाली राव के अनुसार, प्रारंभिक जांच में इस हमले के पीछे पारिवारिक मतभेद का कारण सामने आया है। हालांकि पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जा रही है।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय