Sunday, March 24, 2024

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से नौ मरीजों की मौत

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,456 सक्रिय मामले घटे हैं, जिससे अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर 13,037 हो गयी है और इसी अवधि में नौ मरीजों की मौत हो गयी।

इस बीच, देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 1,010 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 2,20,66,93,069 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,49,82,131 हो गयी है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,790 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 2100 बढ़कर 4,44,37,304 पर पहुंच गया है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान त्रिपुरा में दो सक्रिय मामले बढ़े हैं।

इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में ओडिशा में सबसे ज्यादा 595 कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। इसी अवधि में केरल में 153, पश्चिम बंगाल में 105 तथा अन्य राज्यों आन्ध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, लद्दाख, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, मिजोरम, पुड्डुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी पायी गयी है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
42,811SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय