Monday, December 23, 2024

मुज़फ़्फ़रनगर में प्रशासन ने चलवाए फसलों पर ट्रैक्टर, कमिश्नर ने ख़ुद खड़े होकर कराया कब्जा ख़ाली

मुजफ्फरनगर। जनपद में भूमाफियाओं द्वारा सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा होने की सूचना पर सहारनपुर के कमिश्नर लोकेश एम आज मुज़फ्फरनगर आये और उन्होंने खुद फसल पर ट्रैक्टर चलवाकर कब्ज़ा खाली कराया और ज़मीन वन विभाग को सौंप दी।

तहसील जानसठ क्षेत्र में 6200 हेक्टेयर भूमि पर बने हैदरपुर वैटलैंड की सरकारी जमीन पर भू-माफिओं द्वारा रणजीतपुर गांव में सिंचाई विभाग की 60 हेक्टेयर भूमि पर फसल उगाकर कब्जा करने की पूर्ण तैयारी कर ली गयी थी। जिसकी सूचना मिलने पर सहारनपुर के मंडलायुक्त लोकेश एम ने जिला प्रशासन के साथ  मौके पर पहुंचकर फसलों को ट्रैक्टरो से खुर्द-बुर्द कर शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराते हुए मौके पर जिला वानिकी अधिकारी की उपस्थिति में वन विभाग को सुपुर्द कर दी।

शुक्रवार को सहारनपुर मंडल के मंडलायुक्त लोकेश एम0, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, जिला वानिकी अधिकारी कन्हैया पटेल, उप जिलाधिकारी जानसठ अभिषेक कुमार, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग आदि ने हैदरपुर वैटलैंड में पहुंचकर जिला प्रशासन द्वारा ट्रैक्टर-हैरो की सहायता से 25 हेक्टेयर भूमि को खाली कराया  जबकि अवशेष भूमि को कब्जामुक्त करने की कार्यवाही निरन्तर चल रही है, आगामी कुछ दिनों में संपूर्ण भूमि को कब्जामुक्त करा लिया जायेगा।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि प्रशासन को जानकारी प्राप्त हुयी थी कि वैटलैंड की भूमि पर गेंहू की फसल उगाकर अवैध रुप से भूमि पर कब्जा कर लिया गया है । यहां प्रतिबंधित क्षेत्र होने के कारण पर्यटन के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों पर रोक है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में मंडलायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी तथा जिला वानिकी अधिकारी और अधिशासी  अभियन्ता, सिचांई विभाग को निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी/कर्मचारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कडी कार्यवाही की जाये तथा प्रकरण में समुचित कार्यवाही कर तत्काल आख्या उपलब्ध कराएं।

उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी दशा में बख्शा नही जायेगा। उन्होंने निर्देशित किया कि संपूर्ण कब्जा मुक्त होने तक संबंधित अधिकारी, कर्मचारी कैंप कर इसी क्षेत्र में रुकेंगे और पूर्ण कब्जा मुक्त कराकर भूमि सिंचाई एवं वन विभाग को सुपुर्द कर आख्या उपलब्ध करायेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय