मेरठ। मेरठ के चर्चित गुदड़ी बाजार हत्याकांड में आज फैसले की घड़ी आ गई है। अदालत के फैसले पर दिन भर हर किसी की निगाहें टिकी रहीं। 16 साल पहले तीन दोस्तों की बेरहमी और क्रूरता से हत्या की गई थी। कोर्ट परिसर में भारी पुलिस-फोर्स तैनात किया गया है। अदालत ने युवती समेत सभी आरोपियों को दोषी करार दिया है।
हत्याकांड का फैसला आने के चलते कोर्ट रूम के बाहर पुलिस के साथ पीएसी के जवान तैनात किए गए। रस्से से घेरा बनाया गया। एसओजी टीम भी लगाई गई है। सीओ, इंस्पेक्टर गेट पर तैनात रहे। एलआईयू की पूरी टीम और डॉग स्क्वायड तैनात रही। अदालत ने फैसला सुनाते हुए युवती समेत सभी आरोपियों को जुर्म का दोषी माना है। सजा पर 5 अगस्त को फैसला सुनाया जाएगा।