नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर में आज व्यापक स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस नेक कार्य में तीनों प्राधिकरण, जिला प्रशासन तथा समाजसेवी संगठनों ने विभिन्न जगहों पर छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण कर जिले को हराभरा करने की शुरूवात की। उप्र. शासन द्वारा निर्धारित वर्ष 2024-25 में वृक्षारोपण जन महोत्सव के दौरान 36.50 करोड़ पौधे लगाये जाने का लक्ष्य पूरे प्रदेश में रखा गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा आज शहर के विभिन्न जगहों पर लगभग 2.25 लाख नीम, जामुन पीपल, पिलखन, गुलमोहर चकरेसिया, बरगद, चम्पा, अशोक आदि के पौधों का रोपण किया गया।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत शनिवार को नोएडा प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशन में बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान चलाया। मुख्य कार्यक्रम सेक्टर-112 के ग्रीन बेल्ट में आयोजित किया गया। अभियान के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित बृहद वृक्षारोपण अभियान-2024 के अवसर पर नोएडा प्राधिकरण द्वारा युद्ध स्तर पर प्लांटेशन करवाया गया।
कार्यक्रम में गौतमबुद्ध नगर के सांसद एवं लोकसभा की हाउसिंग कमेटी के अध्यक्ष डा. महेश शर्मा, जिला नोडल अधिकारी व प्रमुख सचिव (टूरिज्म) मुकेश मेश्राम, डीएम मनीष कुमार वर्मा, एसीईओ वंदना त्रिपाठी, डीएफओ प्रमोद श्रीवास्तव, भाजपा नोएडा जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, निदेशक उद्यान आनंद मोहन सिंह, फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा सहित अन्य गण्मान्य लोगों द्वारा सेक्टर-112 के ग्रीन बेल्ट में छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अभियान के दौरान बरगद, नीम, आम, लार्जेस्टोमिया आदि प्रजाति के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर नोएडा को पूरी तरह हरा भरा करने का लोगों ने संकल्प भी लिया।
इस मौके पर सांसद डा. महेश शर्मा ने कहा कि सिर्फ पौधरोपण कर देने से ही जिम्मेदारी पूरी नहीं होती, उसे संरक्षित करना भी जरूरी है, ताकि जितने पौधे लगाए जा रहे हैं वे वृक्ष बन सकें। उन्होंने कहा कि शहर में चल रही गाड़ियों से निकल रहा धुआं ग्लोबल वार्मिंग का एक बहुत बड़ा कारण है, जिससे पर्यावरण नष्ट हो रहा है। उन्होंने आम-जन से यह अपील की कि वेे अपने घर में कम से कम एक वृक्ष और छोटे-छोटे पौधे अवश्य लगाएं और दूसरों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें।