नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विशेष चेकिंग के दौरान तीन वाहनों को रोक कर जब उनकी जांच की तो उनमें 11 लाख 90 हजार रुपए नकद बरामद हुआ।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर धन के दुरुपयोग को रोकने के लिए एसएसटी टीम बनाई गई है। इसके तहत टीम और कासना पुलिस ने राजन यादव पुत्र राजेंद्र यादव निवासी दिल्ली को पकड़ा। इनके पास से 10 लाख रुपया बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि दूसरी घटना में सहदेव सिंह पवार को चेकिंग के लिए रोका गया। उनकी कार से एक लाख रुपये मिला है।
उन्होंने बताया कि तीसरी घटना में विजय चपराना को चेकिंग के लिए रोका गया। इनकी कार से 90 हजार रुपए नगद मिला है। उन्होंने बताया कि कार चालकों ने बरामद धनराशि के बारे में कोई सही जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। धनराशि को जब्त कर आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अगर कार चालक बरामद राशि के बारे में सही जानकारी देंगे तो उनकी धनराशि को छोड़ दिया जाएगा।