मुजफ्फरनगर । जनपद में मीरापुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज से कचहरी में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, हालांकि पहले दिन कोई भी पर्चा भरने नहीं आया। नामांकन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली है।
नामांकन फॉर्म चकबंदी अधिकारी बंदोबस्त न्यायालय में जमा कराए जाएंगे। कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से लेकर बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी न्यायालय तक बैरिकेडिंग कराई गई है। प्रत्याशियों को नामांकन पत्र निशुल्क मिलेंगा। वहीं नामांकन पत्र दाखिल करने पर करीब दस हजार रुपये की सिक्योरिटी जमा करनी होगी।
इसके अलावा नामांकन कक्ष में नामांकन पत्र जमा करने लिए प्रत्याशी समेत पांच लोग ही जा पाएंगे। शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर में स्थित बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, मुजफ्फरनगर के न्यायालय में दाखिल करने के लिए कोई भी प्रत्याशी नहीं आया।
इसके लिए उप निर्वाचन में एसडीएम जानसठ को रिटर्निंग आफिसर बनाया गया है। आगामी 25 अक्तूबर तक नामांकन पत्र जमा होंगे। इसके बाद 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, वहीं 30 अक्टूबर को नाम वापसी की कार्रवाई होगी। इसके बाद 13 नवम्बर को मतदान होगा और 23 नवम्बर को मतगणना होगी। नवीन मंडी स्थल पर मतगणना कराई जाएगी।
इसके लिए एडीएम प्रशासन के द्वारा नवीन मंडी में मतगणना स्थल का निरीक्षण भी किया गया है। एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि नामांकन पत्र को कोई चार्ज नहीं है। प्रत्याशियों कों नामांकन पत्र निशुल्क दिए जाएगे। वहीं प्रत्याशी समेत पांच लोग ही नामांकन पत्र जमा करने के लिए अंदर जा सकते है।