Saturday, December 21, 2024

शामली में ‘‘उ0प्र0 गौरव सम्मान‘‘ की नामांकन प्रक्रिया शुरू, दिशा-निर्देश जारी

शामली। वित्तीय वर्ष 2024-25 में ‘‘उ0प्र0 गौरव सम्मान‘‘ हेतु नामांकन उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में निदेशक, संस्कृति निदेशालय, उ0प्र0, जवाहर भवन, लखनऊ द्वारा इस सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी किये है। जिलाधिकारी शामली अरविन्द कुमार चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्कृति विभाग, उ0प्र0 द्वारा प्रदेश के ऐसे ख्यातिलब्ध महानुभावों, जिन्होंने विभिन्न विधाओं एवं कार्यक्षेत्रों यथा-कला एवं संस्कृति, कृषि, उद्यमिता, कौशल विकास, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, साहित्य, शिक्षा, खेल, समाज सेवा, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, ग्राम विकास आदि में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्टता के आयाम स्थापित करते हुए राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल करने वालों को ‘‘उ0प्र0 गौरव सम्मान‘‘ से अलंकृत करना है।

मेरठ में सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा भतीजी समेत तीन की मौत

 

जिलाधिकारी ने बताया कि ‘‘उ0प्र0 गौरव सम्मान‘‘ निम्नलिखित क्षेत्रों में प्रदान किया जायेगा। जिसमें-शास्त्रीय संगीत/लोक संगीत (गायन, वादन, नृत्य)/ललित कलायें/नाट्य विधायें/फिल्म व मीडिया।, समाजसेवा, समाज कल्याण, युवा कल्याण, महिला कल्याण एवं दिव्यांग कल्याण।, कृषि, उद्यान, दुग्ध विकास, गोसेवा, पशुपालन, वन एवं वन्यजीव तथा पर्यावरण संरक्षण आदि।, उद्यमिता, कौशल विकास, रोजगार सृजन, स्वावलंबन।, अन्य क्षेत्रों (यथा शिक्षा, साहित्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल इत्यादि के क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान करने वाले महानुभाव), जिन्हें स्क्रीनिंग समिति सुपात्र समझे।,

 

मुज़फ्फरनगर में युवक की हथियारों का प्रदर्शन करते सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

 

जिलाधिकारी ने बताया कि ‘‘उ0प्र0 गौरव सम्मान‘‘ प्रदान करने हेतु उपरोक्त बिन्दुओं के अन्तर्गत विचार हेतु संबंधित विधा/विधाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों के मूर्धन्य महानुभावों के लिए निम्नलिखित अर्हताएं निर्धारित की जा रही हैः-उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।, विभिन्न विधाओं/कार्य क्षेत्रों के ऐसे राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त महानुभाव, जिन्होंने अपनी प्रतिभा, दीर्घ साधना के आधार पर श्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त की हो।, जिन्होंने देश एवं विदेश में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया हो।, राज्य सरकार अथवा भारत सरकार से पूर्व में किसी अन्य राष्ट्रीय/राज्य पुरस्कार अथवा सम्मान प्राप्त महानुभाव को सामान्यता इस पुरस्कार की पात्रता परिधि में नहीं रखा जायेगा।

 

मुज़फ्फरनगर में 20 नवंबर को बंद रहेंगे बैंक और कोषागार, आज से मीरापुर के आसपास ठेके भी रहेंगे बंद !

 

‘‘उ0प्र0 गौरव सम्मान‘‘ के लिये संस्तुतकर्ता द्वारा नामांकित महानुभाव/कलाकार की विशिष्ट उपलब्धियों का सम्पूर्ण विवरण स्पष्ट रूप से अंकित करते हुए निदेशक, संस्कृति निदेशालय को प्रेषित किया जायेगा। निदेशक, संस्कृति निदेशालय द्वारा परीक्षणोपरान्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष प्रस्ताव प्रेषित किया जायेगा। स्क्रीनिंग कमेटी की संस्तुतियों पर मा0 मुख्यमंत्री जी का अनुमोदन प्राप्त किया जायेगा।

 

 

जिलाधिकारी ने बताया कि ‘उ0प्र0 गौरव सम्मान‘ के अन्तर्गत चयनित/पुरस्कृत/महानुभावों को रू. 11.00 लाख (रू0 ग्यारह लाख मात्र) नगद धनराशि, अंगवस्त्र एवं ताम्रपत्र/मोमेन्टो भेंट स्वरूप प्रदान किया जायेगा। ‘‘उ0प्र0 गौरव सम्मान‘‘ हेतु 25.11.2024 तक पात्र महानुभावों के नामांकन निर्धारित प्रारूप पर भरकर प्रस्तावित कराकर ऑनलाइन gauravsammanup@gmail.com एवं ऑफलाइन ‘निदेशक, संस्कृति निदेशालय उ0प्र0, नवम तल, जवाहर भवन, लखनऊ पर प्रेषित किये जा सकते है। ‘‘उ0प्र0 गौरव सम्मान‘‘ हेतु निर्धारित प्रारूप जिला सूचना कार्यालय, शामली से प्राप्त कर सकते है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय