Wednesday, December 4, 2024

मुजफ्फरनगर में फिर हुआ थप्पडकांड: छात्रा को थप्पड़ मारने के मामले में महिला शिक्षामित्र को नोटिस जारी

 

मुजफ्फरनगर। जनपद में एक बार फिर से थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। शिक्षामित्र द्वारा एक छात्रा को किए जा रहे टॉर्चर की एक वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें  एक महिला शिक्षामित्र उमा देवी कक्षा 5 की एक छात्रा के साथ मारपीट करते हुए गाली-गलौच करते नजर आ रही है।

 

बताया जा रहा है कि छात्रा को किये जा रहे टॉर्चर के समय स्कूल की किसी अन्य महिला कर्मी ने इसे अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। जिसका संज्ञान लेते हुए अब जनपद का शिक्षा विभाग भी आरोपी टीचर पर कार्रवाई करने की बात तो कह रहा है लेकिन मीडिया के कैमरे पर कोई भी अधिकारी फिलहाल बोलने को तैयार नहीं है।

घटना बघरा ब्लॉक क्षेत्र स्थित कंपोजिट विद्यालय नगला पिथौरा गांव की है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला द्वारा आरोपी शिक्षिका उमा देवी को बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 17 ( ए ) का उलंघन के तहत नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि कल शाम को नगला पिथौरा गांव का एक वीडियो वायरल हुआ है, इसके संबंध में छात्र के साथ जो शिक्षामित्र उमा देवी हैं इसके संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा संज्ञान लिया गया है और कल बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उमा देवी के खिलाफ बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 17 ( ए ) का स्पष्ट उल्लंघन मानते हुए उनको नोटिस जारी किया है जिसमें उनको तीन दिन का समय दिया है जिसके बाद नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले को लेकर आरोपी शिक्षिका उमा देवी का कहना है कि यह सब एक साजिश के तहत हुआ है। आरोपी शिक्षिका उमा देवी के मुताबिक यहां पर यही साजिश चलती आ रही है व यहां पर दो मैडम राजनीति और बच्चों को गलत बात सिखाती है कि दूसरी मैडम से बात ना करो, उन्हें गाली गलौज दो और हम उन्हें अगर किसी काम को कहते हैं तो वह बच्चे हमें गालियां देकर भागते हैं। यहां की अध्यापिका मंत्री संजीव बालियान और उनके विवेक बालियान का रौब देती हैं।

इस मामले में पीड़ित छात्रा ने बताया कि हम अन्नू मैडम के साथ 26 जनवरी के बारे में बात कर रहे थे, इसी दौरान दो लड़के आए वह मार कर भाग गए। उसके बाद उमा मैडम आई व उन्होंने पहले तो मेरा जूड़ा पकड़ा और फिर मेरे सिर में मारा और होंठ पर बैत मारी, इसके बाद हम रोने लगे, हम बाहर निकले तो हम अपनी मम्मी को लाये तो उन्होंने हमारी मम्मी को इतनी गंदी गंदी गाली दी, फिर बाद में अन्नू मैडम, संगीता व गीता मैडम आई और अन्नू मैडम छुड़वाने लगी तो अनु मैडम का फोन भी फोड़ दिया और अन्नू मैडम को बहुत तेज कोहनी मार दी, उमा मैडम ने अनु मैडम का फोन फोड़ा है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय