Friday, November 22, 2024

फर्रुखाबाद में बसपा नेता अनुपम दुबे को नोटिस, 4.5 करोड़ के आलीशान होटल पर चलेगा बुलडोजर

फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद में बसपा नेता अनुपम दुबे का 4.5 करोड़ का आलीशान होटल गिराने की तैयारी हो रही है। प्रशासन पहले ही उन्हें और उनके परिवार को इस बारे में नोटिस भेज चुका है और अब इसे गिराया जाएगा।

आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता के ठंडी सड़क स्थित आलीशान गुरु शरणम होटल को ध्वस्त करने की तैयारी प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गई है। नियत प्राधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट ने बसपा नेता की पत्नी, मां एवं भाइयों को नोटिस जारी करते हुए 15 अक्टूबर तक स्थल पर किए गए अनाधिकृत निर्माण को हटाने की चेतावनी दी गई थी जो आज पूरी हो चुकी है।

नियत प्राधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट सतीश चंद की ओर से बसपा नेता अनुपम दुबे की पत्नी, मां और भाइयों को दी गई 15 अक्टूबर तक अनाधिकृत निर्माण हटाने की अवधि आज पूरी हो गई है। नियत प्राधिकारी की ओर से पूर्व में जो आदेश दिए गए थे उनमें कहा गया था कि प्रतिवादी गण की ओर से गाटा संख्या 608 तालाब, 609 तालाब और 610 पजामा के आंशिक भाग पर अवैध रूप से निर्माण कर स्वरूप बदलते हुए और सड़क एवं भूमि तथा राजकीय सुरक्षित श्रेणी की भूमिका बैनामा प्रस्तुत किया गया।

स्वामित्व से अधिक भूमि को मानचित्र में सम्मिलित करते हुए कपट पूर्ण ढंग से मानचित्र बनवाकर उसके ऊपर गुरु शरणम होटल का निर्माण कराया गया। 2 जनवरी 2001 को पास किए गए इस मानचित्र को पहले ही निरस्त किया जा चुका है। गुरु शरणाम होटल को अनाधिकृत घोषित करते हुए नियत प्राधिकारी की ओर से इसके ध्वस्ती कारण का आदेश पारित किया गया था। हालांकि इस आदेश के खिलाफ बसपा नेता की पत्नी मीनाक्षी आदि द्वारा की गई अपीलों का निस्तारण भी किया गया। आदेश की पुष्टि अपीलीय न्यायालय नियंत्रक प्राधिकारी बोर्ड की ओर से की जा चुकी है। इसके अंतर्गत 31 जुलाई को जारी किए गए आदेश का क्रियान्वन किया जाना है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय