Monday, December 23, 2024

अब मंडी में सभी कर्मचारियों को दिए जाएंगे पहचान पत्र व ड्रेस कोड

मंदसौर। विगत दिनों सांसद सुधीर गुप्ता ने कृषि उपज मंडी में जिले के मंडी अधिकारियों, किसानों, व्यापारियों, हम्माल संघ, तुलावटी संघ के साथ एक बैठक ली थी, जिसमें सभी ने यह मांग रखी थी जिस पर सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा प्रशासन को संज्ञान में लाया गया की मंडी कर्मचारी निरीक्षक और सफाई कर्मचारियों का ड्रेस कोड होना जरूरी है ताकि असामाजिक तत्वों के मंडी में प्रवेश पर लगाम लगाई जा सके। इस पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा कल संज्ञान लेते हुए मंडी बोर्ड की बैठक में इस तरह के आवश्यक नियमों पर जोर दिया गया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मंडी बोर्ड को निर्देशित किया गया कि अब सभी मंडी कर्मचारी ड्रेस में रहेंगे। वहीं सांसद सुधीर गुप्ता ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को सभी वर्ग द्वारा दिए गए सुझाव को मानने पर शहर के व्यापारियों, किसानों, हम्माल संघ, तुलावटी संघ की ओर से धन्यवाद प्रेषित किया है। सांसद गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सचिवों को आदेश देते हुए कहा कि मंडियों में असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर कड़ाई से रोक लगाई जाए, क्योंकि मंडियों में कृषकों एवं व्यापारियों के लिए आवश्यक सुविधाएं तथा सुरक्षा का वातावरण उपलब्ध कराना मंडी समिति का दायित्व है, इसलिए मंडी क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के प्रवेश से कोई अप्रिय घटना न हो।

इसके लिए हम्मालों, तुलावटियों और सर्फाइ कर्मचारियों को पहचान पत्र दिए जाएंगे और घटना होने पर तत्काल वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। मंडी निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक और सुरक्षाकर्मी निर्धारित ड्रेस में रहेंगे और रात्रिकालीन गश्त की जाएगी। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी, मंडी प्रांगण में विद्युत व्यवस्था भी सुचारू रूप से उपलब्ध रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होने कहा कि इस सभी निदेर्शों के बाद मंडी में किसानों और व्यापारियों में सुरक्षा का वातावरण रहेगा। सांसद गुप्ता ने इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार माना।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय