Wednesday, January 22, 2025

मेरठ में सोफिया गर्ल्स स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर ने कक्षा 7 की छात्रा को किये अश्लील मैसेज, हंगामा मचा तो करना पड़ा सस्पेंड

मेरठ। मेरठ के प्रतिष्ठित सोफिया गर्ल्स स्कूल में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। सोफिया गर्ल्स स्कूल की कक्षा 7 की छात्रा से स्पोर्ट्स टीचर अश्लील हरकत करता था और वाट्सएप पर अश्लील मैसेज करता था। छात्रा की शिकायत पर परिजनों ने स्कूल पहुंचकर जब प्रिंसिपल  से इस बारे में शिकायत की तो मामला दबाने की कोशिश की गई। परिजनों के हंगामे के बाद स्कूल प्रिंसिपल  ने स्पोर्ट्स टीचर को निलंबित कर दिया है।

प्रतिष्ठित सोफिया गर्ल्स स्कूल की छात्रा के साथ इस तरह का मामला शहर में चर्चा में बना हुआ है। बता दें कि प्रतिष्ठित सोफिया गर्ल्स स्कूल मेरठ के नंबर वन स्कूल में शुमार हैं। सोफिया गर्ल्स स्कूल में मेरठ के अधिकारियों और प्रतिष्ठित व्यापारियों के अलावा संभ्रात परिवार की लड़कियां पढ़ती हैं। सोफिया गर्ल्स स्कूल में एडमिशन होना ही अपने आप में बड़ी टेड़ी खीर मानी जाती है।

मेरठ कैंट क्षेत्र स्थित सोफिया गर्ल्स स्कूल में कक्षा सात में पढ़ने वाली एक छात्रा के परिजन आज प्रिंसिपल  और प्रबंधन तंत्र से मिले। छात्रा के परिजनों का आरोप था कि सोफिया गर्ल्स स्कूल का स्पोर्ट्स टीचर बेटी के वाट्सएप नंबर पर अश्लील मैसेज और गंदे वीडियो फोटो भेजता है। परिजनों ने वाट्सएप पर आए मैसेज और वीडियो, फोटो स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल  को दिखाए। जिसे देखने के बाद सोफिया गर्ल्स स्कूल  की प्रिंसिपल  और प्रबंधन तंत्र चुप हो गए।

प्रिंसिपल  ने सोफिया गर्ल्स स्कूल  के पिता-पुत्र स्पोर्ट्स टीचर को सामने बुुलाया। जिसके बाद सोफिया गर्ल्स स्कूल परिसर में काफी हंगामा हुआ। प्रिंसिपल और प्रबंधन तंत्र ने इंटरनल जांच के नाम पर अभिभावक पर दबाव बनाने की कोशिश की। लेकिन पीड़ित छात्रा के अभिभावक स्पोर्ट्स टीचर पर कार्रवाई करने की बात पर अड़े हुए थे। पीड़ित छात्रा के  परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कही। इस पर बैकफुट पर आए स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर दोनों स्पोर्ट्स टीचर को निलंबित कर दिया गया।

वहीं अभिभावक का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने उनसे अभद्रता की और बुरा बर्ताव किया। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रशासन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई ना कर उनके ऊपर इंटरनल जांच का दबाव बनाकर मामले को दबाने की कोशिश कर रहा था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!