Saturday, November 2, 2024

मुज़फ्फरनगर में बिजली कटौती को लेकर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अधिकारियों को लगाई फटकार

मुजफ्फरनगर। बिजली कटौती और कम वोल्टेज से परेशान क्षेत्रवासियों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए मंत्री कपिल देव ने जिलाधिकारी के समक्ष विद्युत अधिकारियों को फटकार लगाई और विद्युत आपूर्ति सुचारू कराए जाने के निर्देश दिए।

बढ़ती गर्मी, उमस और लू से जन जीवन अस्त व्यस्त चल रहा है। ऐसे में पिछले कई दिनों से शहर में विभिन्न स्थानों पर विद्युत की कटौती चल रही है। बार बार कट लगने और वोल्टेज कम आने के कारण गर्मी का प्रकोप और बढ़ जाता है। क्षेत्रीय जनता द्वारा बिजली विभाग को लगातार शिकायतें की जाती हैं, लेकिन परिणाम कुछ नहीं निकलता।

शहर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस समस्या का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और कहा कि इतनी भीषण गर्मी में बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए।

मंत्री कपिल देव ने कम वोल्टेज, जर्जर तार एवं पुराने खंभों की समस्या का भी समाधान शीघ्र कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर मुख्य अभियंता विद्युत पवन कुमार, अधिशासी अभियंता डिवीजन 3 अनूप सिंह, एसडीओ, जेई, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, मंडल अध्यक्ष दीपक मित्तल, सभासद मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, प्रशांत चौधरी, सतीश कुकरेजा, मोहित मलिक, योगेश मित्तल और विजय कुमार उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय