Monday, May 20, 2024

यदि किसानों को भुगतान नहीं मिला, तो दीपावली नहीं मनाएंगे जयंत चौधरी, किसानों को हल्के में न लें

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

शामली। शहर के मिल रोड पर सर्वखाप समन्वय किसान मंच द्वारा किसान महापंचायत आयोजित की गई। जिसमें रालोद सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह व भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे। महापंचायत में किसानों ने मिल मालिक को एक सप्ताह का समय दिया है। यदि मिल मालिक किसानों को भुगतान नही करते तो आन्दोलन को उग्र किया जायेगा।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

किसानों की महापंचायत को संबोधित करते हुए रालोद सुप्रीमो व राज्यसभा सांसद चौधरी जयंत सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार में बुलडोजर चलता है। किसानों के भुगतान पर क्यों नही होता समाधान। 14 दिन में भुगतान नही तो ब्याज दे सरकार। यह सरकार की बड़ी जिम्मेदारी बनती है।

उन्होने किसानों से कहा कि कल्पना करो ये ही घाटा जो आपके साथ हो रहा है अगर यही अडानी के साथ होता तो क्या होता। मोदी जी अमेरिका गए और अडानी के घाटे को पूरा कर आए। जयंत बोले कि ये वही सरकार है जो गेंहू, आलू धान बेचने पर प्रतिबंध एक घंटे में लगा देती है। यहां अधिकारी बैठे हैं, लखनऊ क्यों नहीं बात करते है। रोज लोग शिकायत करते हैं अब किसान भी तो अपनी शिकायत कर रहे हैं, क्यों नही होता समाधान, क्यों नहीं कराया जा रहा समाधान? उन्होंने चेतावनी दी कि हल्के में ना लें। योगी जी चाहें तो हो जाएगा भुगतान। हम किसानों के साथ हैं। हरियाणा सरकार ने 386 रुपए गन्ना मूल्य घोषित कर दिया, योगी सरकार कहां है?

उन्होंने कहा कि किसानों का जो भी निर्णय होगा वह मान्य होगा। 16 नवंबर को फिर पंचायत होगी, उसमे निर्णय लिया लाएगा। महापंचायत में किसानों ने मिल मालिक को एक सप्ताह का समय दिया है। यदि मिल मालिक किसानों को भुगतान नही करते तो आन्दोलन को उग्र किया जायेगा। महापंचायत की अध्यक्षता हाजी मतलूब गोगवान व सुरेन्द्र सिंह गुर्जर ने की तथा संचालन बहादुर सिंह लिलौन ने किया।

इस अवसर पर महापंचायत में विधायक अशरफ अली, विधायक प्रसन्न चौधरी, विधायक सिवाल खास गुलाम मौहम्मद, विधायक पुरकाजी अनिल कुमार, रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी वाजिद अली, सुरेंद्र सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक राव अब्दुल वारिस, पूर्व विधायक नवाजिश आलम, पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा, युवा क्षेत्रीय अध्यक्ष आसिफ, मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर संदीप मलिक, सुनील रोहटा मेरठ, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व मंत्री धर्मबीर बालियान, क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह चेयरमैन, भाकियू जिलाध्यक्ष कालेन्द्र मलिक, तिरसपाल मलिक, बाबा श्याम सिंह, बाबा संजय कालखांडे, बाबा शोकेन्द्र भैंसवाल, बाबा रविन्द्र मलिक, बाबा विनय सिंह, बाबा संजीव मलिक, उमेश पंवार, अरविन्द पंवार, इकरा हसन, रविन्द्र कुमार पाल, विक्की कसेरवा, कपिल खाटियान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय