Sunday, February 23, 2025

उमर अब्दुल्ला भाजपा की ‘बी टीम’ बन गए हैं : आनंद दुबे

मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर सोमवार को तंज कसते हुए उन्हें “भाजपा की बी टीम” करार दिया। आनंद दुबे ने कहा, “उमर अब्दुल्ला भाजपा की बी टीम बन गए हैं।” उन्होंने कहा कि वह ‘इंडिया’ ब्लॉक के खिलाफ बोल रहे हैं और लगातार केंद्र की तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने सोमवार को पीएम मोदी की जमकर तारीफ की।

अब तारीफ करना भी जरूरी है क्योंकि केंद्र शासित प्रदेश के वह मुख्यमंत्री हैं और राज्य में विकास के लिए फंड की जरूरत पड़ती है और वह फंड केंद्र सरकार ही देती है। शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता ने कहा, “मैं उनसे एक सवाल पूछना चाहता हूं कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद यहां बदहाली को दूर करने के लिए जो योजनाएं आनी थीं क्या वे सभी योजनाएं लागू कर दी गई हैं।” आनंद दुबे ने कहा कि कश्मीर में पर्यटन, रोजगार, राज्यपाल के साथ उनके संबंध जैसी चीजों पर उन्हें जवाब देना होगा। वह प्रधानमंत्री की तारीफ इसलिए कर रहे हैं ताकि लोग उन्हें अच्छा समझें। यहां पर भाजपा की कितनी सीटें हैं, सभी को मालूम है। कश्मीर रीजन में भाजपा का सूपड़ा साफ है।

उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला को अपने पिता फारूक अब्दुल्ला से सीखना चाहिए जिन्होंने कभी समझौता नहीं किया। फारूक अब्दुल्ला को जब जरूरत पड़ती है तो वह अपने देश के नेताओं को भी सुनाते हैं और पाकिस्तान के नेताओं को सुनाते हैं। ‘इंडिया’ ब्लॉक में दरार पर उन्होंने कहा कि यह सही बात है कि ‘इंडिया’ गठबंधन लोकसभा चुनावों के लिए बना था, लेकिन यह अभी टूटा नहीं है। हां, एक विषय है कि “इसमें अनुशासन नहीं है। मीटिंग नहीं हो रही हैं”। राज्यों के विधानसभा चुनाव हैं। लेकिन, जिस तरह से उमर अब्दुल्ला पीएम मोदी की तारीफ कर रहे हैं। कांग्रेस को उनसे इस बारे में पूछना चाहिए। आनंद दुबे ने कहा, “कांग्रेस को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि सिर्फ उमर अब्दुल्ला ही पीएम मोदी की स्तुति कर रहे हैं या फिर इसमें कांग्रेस भी शामिल है।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय