मुंबई। देशभर में रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने अपनी मां की 70 के दशक की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए खास मैसेज लिखा।
तारा सुतारिया ने इंस्टाग्राम पर एक कोलाज शेयर किया, जिसमें उनकी मां की एक पुरानी तस्वीर दिखी, उन्होंने रेड आउटफिट और मैचिंग इयररिंग्स पहने हैं।
एक्ट्रेस ने भी अपनी मां की तरह मैचिंग आउटफिट, ईयररिंग्स पहने और वैसा ही मेकअप किया। एक्ट्रेस ने फोटोज के साथ दिल छू लेने वाला पोस्ट भी लिखा।
तारा सुतारिया ने लिखा, “मदर्स डे के लिए 70 के दशक की मेरी मां की एक तस्वीर रिक्रिएट की गई! मूल बाली (इयररिंग्स) जैसा ही लुक देने के लिए मेरी बाली मैंने अपने हाथों से बनाई है। मैं अपनी टीम बॉबी ब्राउन इंडिया के बिना यह नहीं कर सकती थी! हर प्रोडक्ट उस शेड से मैच करता है जो वह यूज करती थी। हैप्पी मदर्स डे।”
स्टोरीज सेक्शन में, तारा ने उसी तस्वीर को कैप्शन के साथ शेयर किया, “ममा बेयर और बेबी बेयर।”