मुज़फ्फरनगर। श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर चोडी गली नई मंडी मुजफ्फरनगर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान महावीर स्वामी के 2624 में जन्म कल्याणक महोत्सव पर भव्य रथ यात्रा मंदिर जी से प्रारंभ होकर नई मंडी के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकाली गयी।
मंदिर समिति के अध्यक्ष अमित कुमार जैन एडवोकेट व मंत्री अशोक जैन सराफ ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमहावीर भगवान के 2624वें जन्मकल्याणक एवं षष्ठ पद्धाचार्य श्रीज्ञान सागर जी महाराज के दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में त्रि-दिवसीय महा महोत्सव” प. पू. सप्तम पट्टाचार्यश्री 108 ज्ञेय सागर जी महाराज (ससंघ) के पावन सानिध्य में श्रीजी के अभिषेक पूजा के साथ सुबह से ही आरम्भ हो गये थे। चित्र अनावरण कर्ता श्री प्रमोद कुमार जैन, अशोक कुमार जैन मनोज कुमार जैन, धर्मेन्द्र कुमार जैन सुपुत्र स्व० ला. महावीर प्रसाद जैन (सर्राफ) एवं दीपप्रज्जवलन कर्ता प्रदीप कुमार जैन अमित कुमार जैन (एडवोकेट) ईशान जैन पादप्रक्षालन कर्ता आचार्यश्री ससंघ प्रदीप कुमार जैन वर्धमान जैन, सिद्धान्त जैन(कबाल बाले)शास्त्रभेट कर्ताआचार्य श्री ससंघ श्री सुनील कुमार, नवीन जैन अरविन्द कुमार, अभय जैन (कवाल बाले) गुरु पूजा हर्षवर्धन जैन (अर्चना साड़ीज), मुकेश जैन ‘मीनू’ (खतौली वाले), पवन जैन, मनीष जैन, ऋषभ जैन (बजाज), भूषण जैन, राहुल जैन (बजाज), सुबोध जैन, ऋषभ जैन, चिराग जैन (बजाज), श्री सुखबीर सिंह जैन, प्रवीण जैन, संयम जैन, आगम जैन (हेरी वाले), सुखबीर सिंह जैन, अमित जैन, निर्णय जैन, आर्जव जैन (आदिनाय ऑप्टिकल), अतुल जैन आर्जय जैन (कुटेसरा वाले), अनमोल जैन, हिमांशु जैन, पारस जैन (चरथावल वाले) ने किया प. पू. सप्तम पट्टाचार्य श्री 108 ज्ञेय सागर जी महाराज ने अपनी ज्ञान की वाणी से सभी को कहा कि जितनी शांति व भक्ति तथा अतिशय इस मंदिर में देखा है महसूस किया है इतना हर किसी मन्दिर के नही देखा है।
आचार्यश्री ने कहा कि इस मंदिर में पहले भी कई बार विहार करते हुए आये है और दूर दूर से नई मंडी के भक्तो ने बड़ी ही भक्तिभाव से ससंघ का विहार आहार व्यवस्था को देखा और हमारा संघ काफी दिनों से इस मंदिर में प्रवास कर रहा है और पूरी प्रबंधन समिति के साथ साथ काफी संख्या में भक्त ससंघ को यही रुकने के लिए श्रीफल बहुत कर चुके है। आचार्य श्री ने सभी को अपना आशीर्वाद दिया। इसके उपरांत रथ के पात्रों की चयन बोली के माध्यम किया गया जिसमें खावाशी भगवान लेकर रथ में सवार होने का अवसर राजीव जैन मंसूरपुर परिवार को प्राप्त हुआ। सारथी बनने का अवसर नवीन जैन कवाल वालो को प्राप्त हुआ। रथयात्रा में लगभग 300 महिलाओं पुरषो व बच्चों में पूरी लगन महनत से पूरी यात्रा में नंगे पैर कड़ी धूप में चल कर भगवान की भक्ति की । वात्सल्य भोजन लाला गुलशन राय चन्द्र कुमार जैन (गुलशन पॉलिओल्स लि.) परिवार की ओर से किया गया।