मुजफ्फरनगर। जनपद के ताराचंद वैदिक पुत्री डिग्री कॉलेज में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में उत्सव महाविद्यालय परिसर में शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा श्री राम नाम की मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया तथा भगवान राम के अनुयायियों को भक्ति रस से ओत-प्रोत करने तथा उनकी गौरवशाली गाथा दिखाने के उद्देश्य से लोक गायन,राम गीत तथा रामायण पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन किया गयाl खुशी सैनी, सृष्टि सैनी,आँचल,अनु द्वारा आकर्षक पोस्टर एवं रंगोली बनाए गए।
जिसमें कला विभाग अध्यक्षl डॉ बबीता शर्मा का विशेष योगदान रहा। सर्वप्रथम मां शारदे के समक्ष डॉ संगीता चौधरी तथा डॉ योगिता शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात श्रीमती शिवानी गुप्ता के निर्देशन में आकांक्षा,खुशी, तनु और खुशबू द्वारा राम स्तुति का सुंदर गायन किया गयाl कार्यक्रम का संचालन श्रीमती यीशु शर्मा द्वारा किया गयाl श्रीमती ज्योति नामदेव, कुमारी पायल, डॉ हेमलता सिंह, तरुण कुमार द्वारा कार्यक्रम में विशेष प्रस्तुति दी गई l
डॉ शाहिना ने श्री राम मंदिर के निर्माण कार्य से संबंधित तथा अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर होने वाली तैयारी के विषय में जानकारी दीl करिश्मा द्वारा भजन गायन किया गया l कॉलेज की प्राचार्य डॉ संगीता चौधरी ने छात्राओं को श्री राम जी का उदाहरण देते हुए कहां की हमें अपना जीवन उन्हीं के अनुसार बिताना चाहिए जिसमें उन्होंने साधारण जीवन और उच्च विचार पर महत्व दिया