Saturday, February 22, 2025

‘माझी मुंबई’ टीम की जीत पर अक्षय ने दी सचिन और अमिताभ को बधाई, बोले- कैच से ही मैच जीते जाते हैं

मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) की विजेता टीम ‘माझी मुंबई’ के साथ ही अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर को बधाई दी। उन्होंने ‘श्रीनगर के वीर’ टीम की मेहनत को भी सराहा। कहा, ‘मुझे अपनी टीम पर गर्व है।’ ‘माझी मुंबई’ टीम के समर्थक सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन को बधाई देते हुए अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की।

 

महाकुम्भ में अब तक 51.47 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

 

 

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “कैच से मैच जीते जाते हैं- मास्टर ब्लास्टर की मास्टरक्लास! सचिन, मिस्टर बच्चन और पूरी माझी मुंबई टीम को जीत की बधाई।” अक्षय ने माझी मुंबई टीम को बधाई देते हुए खेल में मिली हार को लेकर अपनी टीम ‘श्रीनगर के वीर’ का भी हौसला बढ़ाया। लिखा, “मेरे श्रीनगर के वीरों, हमने जो संघर्ष किया, उस पर हमें बहुत गर्व है- हमारा दिन आएगा।” एक्टर इस टीम के मालिक हैं। बता दें, इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) के रोमांचक समापन समारोह में अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन समेत फिल्म जगत के कई सितारे शामिल हुए।

 

मुजफ्फरनगर: ऋषभ पंत की जान बचाने वाले रजत ने प्रेमिका संग किया आत्महत्या का प्रयास, वीडियो वायरल

 

आईएसपीएल के दूसरे सीजन का समापन महाराष्ट्र के ठाणे में ‘माझी मुंबई’ और ‘श्रीनगर के वीर’ के बीच शनिवार को खेला गया। हिंदी सिने जगत के स्टार्स 15 फरवरी की शाम को इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) के ग्रैंड फिनाले में शामिल हुए। अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर मुंबई टीम के समर्थन में शामिल हुए। अमिताभ इस क्रिकेट इवेंट में माझी मुंबई टीम को सपोर्ट करने के लिए आए थे। वह स्टेडियम में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ सोफे पर बैठे एक-दूसरे से बातचीत करते नजर आए। अक्षय कुमार इस इवेंट में बिग बी के पैर छूकर गले लगते दिखे। अक्षय कुमार श्रीनगर टीम के मालिक हैं। मैच दादोजी कोंडादेव स्टेडियम में हुआ, रोमांचक मुकाबले में ‘माझी मुंबई’ ने श्रीनगर को तीन विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय