शामली – सरकार द्वारा चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद भी क्षेत्र में इसकी बिक्री जारी है। बाबरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 11 किलो 800 ग्राम चाइनीज मांझे की 131 गुच्छी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शामली में डीएम के निर्देशों का असर: नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान
जानकारी के अनुसार, चाइनीज मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं और मौतों के बाद सरकार ने इसकी बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बावजूद, चोरी-छिपे चाइनीज मांझे की बिक्री हो रही है। शनिवार को बाबरी पुलिस क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि बाबरी के टेलीफोन एक्सचेंज के निकट एक व्यक्ति प्रतिबंधित चाइनीज मांझा लेकर खड़ा है।
शामली: निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में सैंकड़ों मरीजों का परीक्षण
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उक्त व्यक्ति को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर, उसके पास से प्लास्टिक के कट्टे में बड़ी संख्या में चाइनीज मांझे की गुच्छी बरामद हुई। पूछताछ के दौरान, आरोपित ने अपना नाम सुनील कुमार पुत्र नकली सिंह निवासी गांव बाबरी बताया। पुलिस ने मांझे का वजन कराने पर 11 किलो 800 ग्राम पाया। आरोपी चाइनीज मांझा बेचने से संबंधित लाइसेंस नहीं दिखा पाया। पुलिस ने आरोपित को थाने लाकर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।