Monday, April 21, 2025

यूपी में चिकित्साधिकारी के रिक्त 476 पदों पर मिले मात्र 62 अभ्यर्थी, 414 पद रह गए खाली

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग, उप्र (एलोपैथी) के अंतर्गत चिकित्साधिकारी के 476 रिक्त पदों में मात्र 62 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। शेष के लिए पुनर्विज्ञापित किये जाने की संस्तुति की गयी है।

आयोग के संयुक्त सचिव विनोद कुमार सिंह बताया कि चिकित्साधिकारी, ग्रेड-2 एनस्थेटिस्ट के 476 पदों पर जिनमें 124 अनारक्षित, 159 अन्य पिछड़ा वर्ग, 123 अनु.जाति, 11 अनु.जनजाति एवं 59 पद ईडब्लूएस के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित तथा क्षैतिज आरक्षण के अंतर्गत 95 पद महिलाओं के लिए, 9 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित वर्ग एवं 19 पद दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए है। आयोग द्वारा 27 व 28 मार्च, 2023 को साक्षात्कार हुआ। जिसके उपरान्त कुल 62 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

संयुक्त सचिव ने बताया कि 476 पदों में से उपलब्ध 124 अनारक्षित रिक्तियों के सापेक्ष कुल 62 अभ्यर्थियों का चयन किया गया जिसमें उपलब्ध 25 महिलाएं यथास्थान चयनित हैं। अनारक्षित श्रेणी के अवशेष 62, अन्य पिछड़ा वर्ग के 159, अनु.जाति के 123, जनजाति के 11 तथा ईडब्लूएस के 59 पदों को अग्रेनीत करते हुए पुनर्विज्ञापित किये जाने की संस्तुति की गयी है। अंत में उन्होंने बताया है कि जिन अभ्यर्थियों के नाम के आगे ‘प्रोव’ अंकित है, उनका चयन औपबंधिक रूप से हुआ है। उनका चयन वांछित अभिलेख प्रस्तुत करने तक औपबंधिक रहेगा।

यह भी पढ़ें :  इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: सोशल मीडिया पर सिर्फ 'लाइक' करना अपराध नहीं
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय