Friday, May 9, 2025

शामली में ऑपरेशन लंगड़ा: पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद ट्रक चोरी का आरोपी गिरफ्तार

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा के तहत शुक्रवार सुबह एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। यह मुठभेड़ पानीपत-खटीमा हाईवे मार्ग पर हुई। गिरफ्तार आरोपी अशोक पर एक ट्रक से हजारों रुपये की नकदी चोरी का आरोप है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुज़फ्फरनगर में विक्की त्यागी का बेटा चला रहा है गैंग, इंस्टाग्राम पर बेचते थे हथियार, सर्राफ के बेटे समेत 7 गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है। 13 अप्रैल को चोरों ने एक मार्बल से लदे ट्रक से नकदी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पहले ही दो आरोपी – सतीश और पिंटू – को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। तीसरे आरोपी अशोक, जो बुलंदशहर जिले के ग्यास गांव का निवासी है, की तलाश की जा रही थी।

शाहनवाज राणा के ख़िलाफ़ एक और नया मुक़दमा दर्ज, ज़मीन क़ब्ज़ाने का मामला, साला व नौकर भी हुए नामज़द

पुलिस को मुखबिर के जरिए अशोक की मौजूदगी की सूचना मिली, जिसके बाद हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाया गया। खुद को घिरा देख अशोक ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई। घायल होने पर उसे तुरंत गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

मुज़फ्फरनगर में लड़के-लड़की के रिश्ते की चल रही थी पंचायत, दोनों पक्षों में हो गई जबरदस्त मारपीट

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अशोक एक शातिर अपराधी है और शामली में दो मुकदमों के अलावा अलीगढ़ में एक मामले में कोर्ट से चार साल की सजा पा चुका है। वह हाल ही में पैरोल पर बाहर आया था और अपने साथियों के साथ फिर से वारदातों को अंजाम देने लगा था।

अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि “13 अप्रैल को हुई नकदी चोरी की घटना के फरार आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ कई जनपदों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर उसके आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय