मुजफ्फरनगर। सिद्धपीठ मां काली धाम भोजाहेड़ी, पुरकाजी के संस्थापक लीलाराम अग्रवाल को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर मां काली धाम मंदिर कमेटी व मंदिर में आए भक्तों व अनुयायियों ने अपने गुरुजी लीलाराम अग्रवाल की पुण्यतिथि पर भजन आरती कर कन्या पूजन किया और श्रद्धांजलि देकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
मां काली धाम के संस्थापक ब्रह्मलीन लीलाराम अग्रवाल द्वारा सिद्धपीठ मां काली धाम में प्रत्येक शनिवार को मां की आरती व कन्या पूजन का विशेष आयोजन नित्य किया जाता है, कन्या पूजन करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और वह व्यक्ति कभी अकाल मृत्यु नहीं मारता।
इस अवसर आसपास के कई गांव से आए माता के भक्त व गुरुजी के अनुयायियों ने माता का गुणन किया और कन्या पूजन कर धर्म लाभ उठाया, इसमें अंकित अग्रवाल, दीपांशु अग्रवाल, मां काली धाम की अध्यक्ष रेखा अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, नवीन गुप्ता, आशु गुप्ता, योगेंद्र चौधरी, राधा अग्रवाल, राजू राठी, रविंद्र प्रधान लखनौती, अर्जुन गाजियाबाद, जितेंद्र खतौली और दूर-दूर से आए सभी भक्तों ने पूजा पाठ कर धर्म लाभ उठाया।