Saturday, May 10, 2025

नॉएडा में साइबर और नार्कोटिक्स अपराध के लिए नंबर जारी, पुलिस कमिश्नर ने की शुरुआत

नोएडा। नोएडा पुलिस ने साइबर अपराध और मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने के लिए साइबर और नार्कोटिक्स हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन दोनों हेल्पलाइन का कंट्रोल रूम सेक्टर-108 आयुक्त कार्यालय बनाया गया है। इसमें साइबर क्राइम के लिए 0120-4846100 व नार्कोटिक्स के लिए 0120-4846101 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

इस मौके पर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कहा कि आम जनता सभी प्रकार के साइबर अपराध संबंधी शिकायतों को टेलिफोन कॉल जो की वन स्टॉप सेंटर की तरह काम करेंगे। इनके माध्यम से शिकायत सीधे दर्ज करा सकेंगे।

लक्ष्मी सिंह ने कहा कि समाज में युवा पीढ़ी नशे की लत के कारण दिशा विहीन हो रहे हैं। आपराधिक गतिविधियों में प्रवेश कर रहे है। नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कठोर कदम उठाये जा रहे हैं। इसी क्रम में मादक पदार्थों की तस्करी को पूर्णत: रोकने के लिये नार्कोटिक्स हेल्पलाइन 0120-4846101 की शुरूआत की गयी है।

इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था रवि शंकर छवि, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, डीसीपी ट्रैफिक/स्टॉफ आफिसर अनिल कुमार यादव, डीसीपी नोएडा जोन हरीश्चन्द्र, डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान, डीसीपी महिला सुरक्षा डा0 मीनाक्षी कात्यायन, एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय