शामली। जनपद में ट्रेन की पटरियों के पास घास चर रही आधा दर्जन से अधिक भेड़ दिल्ली से शामली आ रही एक ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में सभी भेड़ों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भेड़ों के शव को रेलवे लाइन से हटवाया। पुलिस ने भेड़ पालक को भविष्य में रेलवे लाइन के आसपास भेड़ों को ना चराए जाने की सख्त हिदायत दी है।
आपको बता दें कि पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के सिंभकल्का रेलवे अंडर पास के समीप का है। जहा दिल्ली की ओर से एक ट्रेन सुबह करीब ग्यारह बजे शामली की ओर आ रही थी जैसे ही ट्रेन सिंभलखा अंडर पास स्तिथ रेलवे लाइन पर पहुंची तो वहा दर्जनों भेड़े घास चर रही थी। जिनमे से करीब छः सात भेड़ ट्रेन की चपेट में आ गई और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत भेड़ों के शवों को रेलवे ट्रेक से हटवाया और भेड़ पालक को भविष्य में रेलवे लाइन पर भेड़ ना चराए जाने की सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया।