Monday, April 14, 2025

उत्तर प्रदेश : यमुना एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन की दर्दनाक मौत

मथुरा। मथुरा में एक्सप्रेसवे पर शनिवार देर शाम भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार एक कार डिवाइडर से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत की हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। जिले में ये सड़क हादसा मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ। बताया जा रहा है कि आगरा से नोएडा की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में 33 वर्षीय खैरुन्निसा (अजहरुद्दीन की पत्नी), जेवर निवासी अश्रु और अलीगढ़ के जहानगढ़ निवासी जैकम शामिल हैं।

घायलों में 35 वर्षीय अजहरुद्दीन और 55 वर्षीय अरशद हैं। मृतकों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस टीम हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। भीषड़ सड़क हादसे की सूचना मिलने पर नौझील थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे । घटना में घायल सभी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही, दो अन्य घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौहझील ले जाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल मथुरा रेफर कर दिया गया है। घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी ने क्षतिग्रस्त हुई कार को साइड करा कर यातायात सुचारु कराया है और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।

यह भी पढ़ें :  हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर संभल में निकली शोभायात्रा, हवन पूजन और भजन का हुआ आयोजन
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय