शामली। बिन मौसम हो रही बारिश के चलते शुक्रवार को दिनभर लोग परेशान रहे। सडकों पर कीचउ फैलने से परेशानियों का सामना करना पडा तो किसानों को भी फसलों के नुकसान की चिंताऐ सता रही है।
शुक्रवार सवेरे जब लोग उठे तो आसमान में काले बादल छाये हुए थे। ठंडी हवाओं के चलने और आसमान में कोहरा छाये रहने से लोगों को एक बार फिर ठंड का अहसास हुआ। लोग गर्म कपडों का सहारा लेकर ही घरों से बाहर निकले। दिन के समय में भी वाहन चालकों को अपने वाहनों की हैड लाईट जलानी पडी।
थोडी देर बाद ही आसमान से बूंदाबांदी शुरू हो गई। जिससे लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हो गई थी। बूंदाबांदी के कारण बाजारों में भी लोग जरूरी कामों से ही निकले। सडकों पर कीचड फैलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा। इसके अलावा बिन मौसम के हो रही बारिश के कारण किसानों को भी फसलों में नुुकसान होने की चिंताऐं सताने लगी है।