मेरठ। किठौर कस्बा स्थित खारी पुल पर मोपेड और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। इसमें मोपेड पर सवार चार साल की मासूम सोफिया की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसकी मां भूरी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल और बच्ची का शव मोर्चरी भिजवाया। हादसे के बाद चालक बाइक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने बताया कि गांव महलवाला निवासी अल्ताफ पुत्र इलयास अपनी बहन भूरी और भांजी सोफिया (4) को अपनी मोपेड पर लेकर बहन की ससुराल बड़ौत थानांतर्गत के गांव खामपुर लुहारी छोड़ने जा रहा था। जैसे ही वह कस्बे के खारी पुल पर पहुंचा तो सामने से तेज गति से आ रही एक बाइक से सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई।
मुजफ्फरनगर में खाद्य सुरक्षा टीम ने मांस, डेयरी व मिठाई की दुकानों पर की छापेमारी
हादसे में मासूम सोफिया की मौके पर ही मौत हो गई तथा पीछे बैठी भूरी और अल्ताफ गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि भूरी अपने भाई के यहां करीब 15 दिन पूर्व रहने के लिए आई थी। वह अपनी ससुराल जा रही थी। समाचार लिखे जाने तक तहरीर नहीं दी गई थी।