सहारनपुर (गंगोह)। सहारनपुर जनपद के गंगोह नगर के मोहल्ला गुजरान में तीन वर्षीय बालक की नाले में डूबने से मौत हो गई। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। बेटे की मौत पर मां की चीखें सुनकर हर किसी का कलेजा कांप उठा।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला गुजरान निवासी चिनाई मिस्त्री आसिफ का तीन वर्षीय पुत्र आशिक अन्य बच्चों के साथ नाले के पास स्थित एक प्लॉट में खेल रहा था। खेल-खेल में अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे नाले में गिर गया। साथ खेल रहे बच्चों ने इस घटना की सूचना मोहल्ले के लोगों को दी। इसके बाद नाले में बालक की तलाश शुरू की गई। करीब 45 मिनट बाद बच्चे को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।