सहारनपुर (सरसावा)। विद्युत निगम ने नवादा रायपुर फीडर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाते हुए बिजली चोरी करने वालों और बकायादारों आदि के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसडीओ सुंदर पाल के नेतृत्व में विद्युत निगम के अधिकारियों कर्मचारियों तथा पुलिस ने नवादा रायपुर बिजली घर क्षेत्र में जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान फीडर के समसपुर तथा कुंडा गांव में 195 घरों में जांच की गई। एसडीओ सुंदर पाल ने बताया कि 15 लोग विद्युत चोरी करते रंगे हाथों पकड़े गए। जिनके विरुद्ध सरसावा थाने में विद्युत चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही बकायादारों के 25 कनेक्शन भी काटे गए हैं। एक लाख रुपए से अधिक के 35 बड़े बकायादारों के मीटर और केबल खंबे से उतार लिए गए है। चेकिंग के दौरान चार मीटर खराब मिले, जिनको साथ-साथ बदलवाया गया है।